छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भी सब कुछ सही नहीं दिख रहा है. जशपुर में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सप्तगिरि शंकर उल्का की मौजूदगी में कम्युनिटी हॉल में हो रहे पार्टी सम्मेलन में हंगामे की तस्वीर सामने आई है. मंच पर भाषण दे रहे कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल के साथ धक्का-मुक्की और हंगामे का वीडियो सामने आया है.
इस घटना के बाद पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि पहले तो उन्हें यह बोलकर माइक पकड़ने से भी मना किया जाता रहा कि केवल कार्यकर्ता बोलेंगे. लेकिन उन्हें मंच पर किसी तरह बोलने का मौका मिल गया. इसके बाद उन्होंने मंच पर बताया कि कांग्रेस को जशपुर में जीत कैसे मिली, एक-एक कार्यकर्ताओं को कैसे जोड़ा गया और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की जीत में कितनी बड़ी भूमिका रही.
आंतरिक लोकतंत्र! जशपुर में पूर्व जिला अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने ढाई साल के बाद जैसे ही @TS_SinghDeo के समर्थन में बोलना शुरू किया माइक छीना गया धक्कामुक्की हुई @plpunia जी कैमरे झूठ नहीं बोलते आप देख सकते हैं! @gyanendrat1 @thealokputul @PrakashHota pic.twitter.com/dmDdw37ksk
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) October 24, 2021
जब अग्रवाल ने यह बताना शुरू किया तो उनके साथ मंच पर ही बदसलूकी शुरू कर दी गयी. उनके साथ धक्का-मुक्की और छीना-झपटी हुई. उन्होंने बताया कि वह ढाई-ढाई साल के करार के मुताबिक ढाई साल पूरे होने के बाद टीएस सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनाये जाने की बात शुरू ही की थी कि उनसे माईक छीना जाने लगा और मंच पर उनके साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी गयी.
छत्तीसगढ़ में सत्ता संघर्ष पर बोले भूपेश बघेल, ‘सब हाइकमान का फैसला मानते हैं'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं