
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (फाइल फोटो).
- राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कर्ज माफी का वादा किया था, उसे तत्काल पूरा किया
- कहा- सबकी सरकार होगी, सरकार में बैठे मुट्ठी भर लोगों की नहीं
- लोकसभा चुनाव में भी कार्यकर्ताओं को भागीदार बनाया जाएगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रायपुर:
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जो ऋण माफी का वादा किया था उसे पूरा किया. जिस तरह विधानसभा चुनाव के दौरान हमने टिकट वितरण में कार्यकर्ताओं को भागीदार बनाया है उसी प्रकार आगामी लोकसभा चुनाव में भी कार्यकर्ताओं को भागीदार बनाया जाएगा.
बघेल ने मंगलवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान किए वादों को पूरा करने का काम हमने शुरू कर दिया है. लोकसभा में राष्ट्रीय मुद्दे हमारे घोषणापत्र में रहेंगे. विधानसभा में तीन चौथाई बहुमत से जीते हैं लोकसभा में हम सारी सीटें जीतेंगे.
बस्तर के लोगों को उनके अधिकार नहीं मिले या उसमें कोई कमी रह गई इसलिए तो नक्सलवाद पनपा है. उनको वो अधिकार मिलने चाहिए, चाहे वो वन अधिकार पट्टा का मामला हो या भूमि अधिग्रण का या फिर दूसरे मामले हो उनको उनका अधिकार मिले.
उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कर्ज माफी का जो वादा किया था हमने उसे तत्काल पूरा कर दिया है, ये हमारे लिए सन्तोष का विषय है. सबकी सरकार होगी, सरकार में बैठे मुट्ठी भर लोगों की नहीं. आम जनता किसान मजदूर को लगे कि ये उनकी सरकार है. उन्होंने बताया कि झीरम घाटी में एसआईटी का गठन कर दिया है.
बघेल ने मंगलवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान किए वादों को पूरा करने का काम हमने शुरू कर दिया है. लोकसभा में राष्ट्रीय मुद्दे हमारे घोषणापत्र में रहेंगे. विधानसभा में तीन चौथाई बहुमत से जीते हैं लोकसभा में हम सारी सीटें जीतेंगे.
बस्तर के लोगों को उनके अधिकार नहीं मिले या उसमें कोई कमी रह गई इसलिए तो नक्सलवाद पनपा है. उनको वो अधिकार मिलने चाहिए, चाहे वो वन अधिकार पट्टा का मामला हो या भूमि अधिग्रण का या फिर दूसरे मामले हो उनको उनका अधिकार मिले.
उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कर्ज माफी का जो वादा किया था हमने उसे तत्काल पूरा कर दिया है, ये हमारे लिए सन्तोष का विषय है. सबकी सरकार होगी, सरकार में बैठे मुट्ठी भर लोगों की नहीं. आम जनता किसान मजदूर को लगे कि ये उनकी सरकार है. उन्होंने बताया कि झीरम घाटी में एसआईटी का गठन कर दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं