(प्रतीकात्मक तस्वीर)
रायपुर:
छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित बीजापुर जिले में अलग -अलग जगहों से 10 कथित नक्सली गिरफ्तार किये गए. बीजापुर के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि नक्सलियों की ओर से आहूत बंद के मद्देनजर बीजापुर के जंगलों में सुरक्षा बलों के अभियान में उन्हें गिरफ्तार किया गया. पड़ोस के महाराष्ट्र के गढचिरौली में 22 अप्रैल को हुई मुठभेड़ के विरोध में माओवादियों ने बंद का आह्वान किया है. जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और जिला बल (डीएफ) के एक दल ने माडेड थाना अंतर्गत धनगोल और डंपाया गांवों के पास जंगलों की घेराबंदी कर छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया. तीन नक्सलियों को पोलमपल्ली जंगल से गिरफ्तार किया गया. एक अन्य नक्सली की गिरफ्तारी कुटरू थाना अंतर्गत दरबा गांव से हुई.
VIDEO : नक्सली ऑपरेशन की अनसुनी कहानी
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
VIDEO : नक्सली ऑपरेशन की अनसुनी कहानी
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं