विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2017

CCTV में कैद : वह 10 साल की बच्ची को छेड़ता रहा, दबोचता रहा, दूसरा आदमी आया, देखा, निकल गया

वीडियो में देखा जा रहा है कि बच्ची घर के बाहर साइकिल लेकर खड़ी थी और अचानक एक शख्स उसके सामने आ जाता है, उसे छूने की कोशिश करता है.

CCTV में कैद : वह 10 साल की बच्ची को छेड़ता रहा, दबोचता रहा, दूसरा आदमी आया, देखा, निकल गया
वह 10 साल की बच्ची को छेड़ता रहा, दबोचा रहा...
भोपाल: मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक कंपकंपा देने वाला वीडियो सामने आया है. एक 10 साल की बच्ची के साथ एक आदमी छेड़छाड़ कर रहा है और इस पूरी घटना को पास ही खड़ा एक शख्स देख रहा है. पुलिस ने बताया कि दोनों आदमियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें- दिल्ली के एक निजी स्कूल में टीचर ने 10 वर्षीय छात्रा का यौन उत्पीड़न किया

वीडियो में देखा जा रहा है कि बच्ची घर के बाहर साइकिल लेकर खड़ी थी और अचानक एक शख्स उसके सामने आ जाता है औ उसे छूने की कोशिश करता है. जब लड़की पीछे होने लगती है तो वह उसकी ओर बढ़ता है और हाथ बढ़ाता है. लड़की पीछे होती जाती है तब तक जब तक कि उसके पीछे दीवार नहीं आ जाती. और फिर वह लड़की को पकड़ लेता है. एक दूसरा आदमी वहां पहुंचता तो है लेकिन कुछ रोकने की कोशिश नहीं करता और देखता रहता है. कुछ देर में वह फिर चला जाता है.

शिवपुरी के काफी काफी रिहायशी इलाके का यह वीडियो है. पुलिस के मुताबिक, ये आदमी बिल्डिंग में वाइटवॉश करने के लिए आए हुए थे. एनडीटीवी से पुलिस अधिकारी सुनील पांडे ने बताया- पैरेंट्स हमारे पास सीसीटीवी फुटेज लेकर आए जिनके आधार पर दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया. 

VIDEO: रायन स्कूल में छात्र की हत्या की जांच सीबीआई के हाथ में


मध्य प्रदेश महिलाओं और बच्चों के लिए सबसे असुरक्षित जगहों में से एक है. लगातार पांच सालों के सरकारी डाटा बताते हैं कि साल 2011 से 2016 तक महिलाओं व बच्चों के खिलाफ अपराधों में तेजी से वृद्धि हुई है. National Crime Records Bureau के मुताबिक, साल 2015- 2016 में बच्चों के खिलाफ होने वाले यौन शोषण व अपराध के 35 केस रोज रिपोर्ट हुए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com