मप्र - छत्तीसगढ़

मेरे पिता को विरासत में संपत्ति नहीं, शहादत मिली... : इनहेरिटेंस टैक्स को लेकर PM मोदी के बयान पर बोलीं प्रियंका गांधी

मेरे पिता को विरासत में संपत्ति नहीं, शहादत मिली... : इनहेरिटेंस टैक्स को लेकर PM मोदी के बयान पर बोलीं प्रियंका गांधी

,

मध्य प्रदेश के मुरैना में प्रियंका गांधी ने कहा, "मोदी जी इंदिरा जी जैसी शहीद के बारे में जो चाहें कहते हैं. उन्हें केवल वंशवाद की राजनीति दिखती है. उन्हें देशभक्ति, देश सेवा कभी नहीं दिखती."

Exclusive:

Exclusive: "हर तरह से दिवालिया हो गई वो पार्टी..." : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया BJP में क्यों आ रहे कांग्रेस नेता?

,

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस को जमकर कोसा है. सिंधिया कहते हैं, "कांग्रेस संगठन को दीमक लग चुका है, जो इसे धीरे-धीरे खोखला कर रहा है."

MP का 'शूटिंग रेंज' : चुनावी गेम की सभी 29 टारगेट हिट कर पाएगी BJP या कांग्रेस देगी 'सरप्राइज'?

MP का 'शूटिंग रेंज' : चुनावी गेम की सभी 29 टारगेट हिट कर पाएगी BJP या कांग्रेस देगी 'सरप्राइज'?

,

मध्य प्रदेश की 29 सीटों में पिछले तीन लोकसभा चुनावों को देखें, तो कांग्रेस सिर्फ छिंदवाड़ा में भी परफेक्ट स्कोर कर पाई है. यहां BJP अब तक सेंध नहीं लगा पाई है. हालांकि, अब धीरे-धीरे इस सीट पर BJP का स्कोर भी बेहतर होता जा रहा है. 2009 में BJP को 35% वोट मिला. 2014 में 40% वोट मिला. 2019 के इलेक्शन में 44% वोट मिला.

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में जवानों साथ मुठभेड़ में 9 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में जवानों साथ मुठभेड़ में 9 नक्सली ढेर

,

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि नारायणपुर से 45 किमी दूर अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों के आपरेशन के दौरान मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली और 6 पुरुष नक्सली मारे गए. सभी का शव बरामद कर लिया गया है. हमारे सभी जवान पूरी तरह से सुरक्षित हैं, जवानों को इसके लिए बधाई.

पार्टी से कहा था पैसे वाले को न दें टिकट... : इंदौर से उम्मीदवार अक्षय कांति बम के BJP में जाने पर बोले कांग्रेस कार्यकर्ता

पार्टी से कहा था पैसे वाले को न दें टिकट... : इंदौर से उम्मीदवार अक्षय कांति बम के BJP में जाने पर बोले कांग्रेस कार्यकर्ता

,

कांग्रेस कार्यकर्ता ने कहा, "मैंने शुरू से ही पार्टी लीडरशिप को चेताया था. हमारे नेताओं को संकेत दिया था कि अक्षय कांति बम को टिकट न दें. मेरे जैसे किसी वफादार पार्टी कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाया जाए. मैं अपनी पूरी ताकत से चुनाव लड़ूंगा. हालांकि, पार्टी ने सुनवाई नहीं की."

छत्‍तीसगढ़ के बेमेतरा में दर्दनाक सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत

छत्‍तीसगढ़ के बेमेतरा में दर्दनाक सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत

,

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बोलेरो-पिकअप की टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिनमें से कई की हालत गंभीर है.

NDTV इलेक्शन कार्निवल पहुंचा इंदौर, सुमित्रा महाजन ने बताया कैसे पूरा होगा BJP का 'मिशन 400'

NDTV इलेक्शन कार्निवल पहुंचा इंदौर, सुमित्रा महाजन ने बताया कैसे पूरा होगा BJP का 'मिशन 400'

,

एमपी में इस बार पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में वोटिंग हो रही है. बीजेपी के मजबूत गढ़ इंदौर में चौथे चरण में 13 मई को वोट डाले जाएंगे. इस बार भी मुकाबला बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच में है.

"आखिरी सांस तक लड़ूंगा..." : नदी में प्रदूषण के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार का अनोखा प्रदर्शन, गंदे पानी में लगाई डुबकी

,

महेश परमार ने जोर देकर कहा कि सत्तारूढ़ दल के विकास और "डबल इंजन सरकार" के दावों के बावजूद, नदी की स्थिति खराब हो गई है.

NDTV इलेक्शन कार्निवल पहुंचा भोपाल, मध्य प्रदेश में BJP करेगी क्लीन स्वीप या मजबूत होंगे कांग्रेस के हाथ?

NDTV इलेक्शन कार्निवल पहुंचा भोपाल, मध्य प्रदेश में BJP करेगी क्लीन स्वीप या मजबूत होंगे कांग्रेस के हाथ?

,

2019 के लिहाज से देखें, तो भोपाल बीजेपी का एक मजबूत गढ़ है. मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 28 सीटें बीजेपी के खाते में गई थीं. एक छिंदवाड़ा सीट जरूर कांग्रेस को मिली थी. पीएम मोदी ने इस बार अबकी पार 400 पार का नारा दिया है. ऐसे में देखना होगा कि क्या बीजेपी इस बार मध्य प्रदेश में क्लीन स्वीप कर पाएगी? या कांग्रेस के हाथ मध्य प्रदेश में मजबूत होंगे?

Exclusive : CM हाउस में क्यों नहीं रखते अपना परिवार? MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताई वजह

Exclusive : CM हाउस में क्यों नहीं रखते अपना परिवार? MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताई वजह

,

एमपी के सीएम मोहन यादव ने कहा, "बेशक मेरा रवैया थोड़ा सख्त है. लेकिन हमें परिवार को चलाना है, तो उसके लिए जवाबदेही तय करनी पड़ती है. नहीं तो घालमेल हो जाएगा. मेरा मानना है कि जो जितना बड़ा बनता है, उतना ही उसे सावधानी भी रखनी चाहिए."

Exclusive:

Exclusive: "कांग्रेस ने तो पहले ही मानी हार" - CM मोहन यादव ने बताया कैसे PM मोदी को देंगे 29 सीटों की 'गारंटी'

,

NDTV के साथ बातचीत में सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपनी सरकार की उपलब्धियों गिनाई. उन्होंने कहा, "मध्य प्रदेश में कई बदलाव हुए हैं. हमने शिक्षा के क्षेत्र में काफी कुछ बदला हैं. पीएम मोदी ने बहुत सहयोग दिया है. मैं वीआईपी कल्चर के खिलाफ हूं. धार्मिक क्षेत्र में भी मेरी सरकार ने कई काम किए हैं."

वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने परिवार के साथ छिंदवाड़ा में मतदान किया

वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने परिवार के साथ छिंदवाड़ा में मतदान किया

,

पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने बेटे और छिंदवाड़ा के उम्मीदवार नकुलनाथ के अलावा धर्मपत्नी अलका नाथ व पुत्रवधू प्रिया नाथ के साथ हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद शिकारपुर स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया.

पीएम नरेंद्र मोदी आज यूपी, एमपी और महाराष्ट्र में करेंगे रैली

पीएम नरेंद्र मोदी आज यूपी, एमपी और महाराष्ट्र में करेंगे रैली

,

पीएम मोदी आज पार्टी के चुनावी कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में रैली कर जनता का समर्थन मांगेंगे.

नक्सल प्रभावित इलाके में रील और रियल वोटिंग में क्या आया फर्क? Newton के कलाकारों ने बताया

नक्सल प्रभावित इलाके में रील और रियल वोटिंग में क्या आया फर्क? Newton के कलाकारों ने बताया

,

फिल्म Newton में राजकुमार राव को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में चुनावी ड्यूटी के लिए भेजा जाता है. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ के एक ऐसे दुर्गम इलाके में उन्हें चुनाव करवाना है, जहां पहुंचना काफी मुश्किल है. यहां सिर्फ 76 मतदाता हैं.

Exclusive: 15 घंटे, कठिन चढ़ाई, सुरक्षाबलों ने लिया माओवादियों से लोहा;  मुठभेड़ में घायल जवानों ने बतायी पूरी कहानी

Exclusive: 15 घंटे, कठिन चढ़ाई, सुरक्षाबलों ने लिया माओवादियों से लोहा; मुठभेड़ में घायल जवानों ने बतायी पूरी कहानी

,

छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों और पुलिस में हुए मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए वहीं इस घटना में 3 जवान घायल हो गए.

"छत्तीसगढ़ के इतिहास में सबसे बड़ी सफलता": नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी पर CM विष्णु देव साय

,

छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि माओवादी लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य में थे. इस बार बड़ी वारदात की कोशिश में थे, जिसे जवानों ने नाकाम कर दिया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का लक्ष्य बस्तर नक्सल मुक्त बनाने का है.

MP : दो दिन पहले बोरवेल में गिरे 6 साल के बच्चे की मौत, CM ने जताया दुख, 2 अधिकारी निलंबित

MP : दो दिन पहले बोरवेल में गिरे 6 साल के बच्चे की मौत, CM ने जताया दुख, 2 अधिकारी निलंबित

,

जिलाधिकारी प्रतिभा पाल ने घटनास्थल पर पत्रकारों से कहा, ‘‘सुबह आठ बजे बच्चे तक बचाव टीम पहुंच गई. हमने सभी प्रयास किए लेकिन बोरवेल बहुत संकरा था, इस कारण बच्चे को नहीं बचाया जा सका.’’

मध्य प्रदेश के गुना में बीजेपी जिला मंत्री और सरपंच के पति की सड़क हादसे में मौत

मध्य प्रदेश के गुना में बीजेपी जिला मंत्री और सरपंच के पति की सड़क हादसे में मौत

,

बीजेपी नेता आनंद रघुवंशी और कमलेश यादव मेन रोड पर स्कूटी खड़ी कर बात कर रहे थे, तभी गुना के अंबेडकर चौराहे की तरफ से जा रही तेज रफ्तार कार ने तीनों को चपेट में ले लिया. 

कमलनाथ के बेटे नकुल लोकसभा चुनाव के पहले चरण के सबसे अमीर प्रत्याशी

कमलनाथ के बेटे नकुल लोकसभा चुनाव के पहले चरण के सबसे अमीर प्रत्याशी

,

नकुल नाथ के बाद अन्नाद्रमुक के अशोक कुमार सबसे अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, जो कि तमिलनाडु के इरोड से चुनाव लड़ रहे हैं, जिन्होंने 662 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. शिवगंगा से बीजेपी उम्मीदवार देवनाथन यादव टी के पास 304 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

Exclusive :

Exclusive : "राहुल गांधी कांग्रेस को खत्म करके ही चैन की सांस लेंगे" - पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान

,

कांग्रेस नेता दिग्गविजय सिंह पर हमला बोलते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वो इस चुनाव नें रिकॉर्ड मतों से चुनाव हारेंगे.

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com