
कांग्रेस के फैसले का अकाली दल ने किया विरोध
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने जताया विरोध
कहा- देश भर में हो सकते हैं प्रदर्शन
1984 दंगों में बताई कमलनाथ की भूमिका
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में सीएम पर सस्पेंस 'खत्म', भोपाल में कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे बधाई वाले पोस्टर...
अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पीटीआई से कहा कि अगर कमलनाथ को मुख्यमंत्री के तौर पर चुना जाता है तो सिख देशभर में इसके विरोध में प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि मैनें राहुल गांधी को पहले भी आगाह किया था कि अगर वह अपने परिजनों की तरह ही सिख दंगों शामिल लोगों को इस तरह से सम्मानित करते हैं तो इसका उन्हें खामियाजा भुगतना होगा. गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने कमलनाथ के चुने जाने की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी. पार्टी ने लिखा कि हम कमलनाथ जी को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर जुने जाने पर बधाई देते हैं.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने कमलनाथ को क्यों बनाया मुख्यमंत्री, ये रहे पांच कारण
कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने से मध्यप्रदेश में एक नए दौर की शुरुआत होगी. वहीं कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह पद उनके लिए एक मील के पत्थर की तरह है. 13 दिसंबर को, इंदिरा गांधी ने छिंदवाड़ा का दौरा किया था और मुझे जनता के हवाले किया था. मैं समर्थन करने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. मैंने उनके पिता के साथ काम किया है. यही कारण है कि मुझे खुशी है कि उन्होंने मेरे चयन का समर्थन किया.
VIDEO: कमलनाथ बने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं