विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2018

छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन लाख का इनामी कट्टर नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक नक्सल कमांडर मारा गया.

छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन लाख का इनामी कट्टर नक्सली ढेर
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक नक्सल कमांडर मारा गया. नक्सली के सिर पर तीन लाख रूपये का इनाम घोषित था. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि माओवादी सुकमा में एक ग्राम सरपंच की हत्या का मुख्य आरोपी था. सुकमा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि मुलेर गांव के जंगल में कल शाम उस समय मुठभेड़ हुई जब जिला रिजर्व गार्ड की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी.

उन्होंने बताया कि जब सुरक्षा बलों ने जंगल में घेराबंदी की तो उग्रवादियों के समूह ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी जिस कारण दोनों तरफ से मुठभेड़ शुरू हो गयी. संक्षिप्त गोलीबारी के बाद उग्रवादी घने जंगल में भाग गए. अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल की तलाशी अभियान के दौरान एक उग्रवादी का शव ‘वर्दी’ में मिला था. 

एसपी ने बताया कि मारे गये माओवादी की पहचान इलाके में नक्सलियों की ‘छोटी कार्रवाई टीम’ के सक्रिय कमांडर जग्गू के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि इलाके में करीब आधा दर्जन से अधिक माओवादी घटनाओं में भी वह वांछित था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com