विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2019

कार ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, कई मीटर तक घसीटते हुए ले गया आरोपी, देखें- VIDEO

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक्सीडेंट की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक कार चालक ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मारी और फिर भागने की कोशिश में एक युवक को कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गया.

कार ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, कई मीटर तक घसीटते हुए ले गया आरोपी, देखें- VIDEO
वारदात के बाद कार सवार ने भागने की कोशिश की.
रायपुर:

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक्सीडेंट की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक कार चालक ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मारी और फिर भागने की कोशिश में एक युवक को कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गया. घटना में दोनों युवकों को चोटें आई हैं. एक्सीडेंट का यह पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

कांग्रेस विधायक की कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हुई मौत

घटना छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की है. पुलिस के अनुसार, 13 दिसंबर की रात दो युवक एक बाइक पर सड़क किनारे खड़े थे. पीछे से आ रही एक सफेद रंग की कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी. टक्कर लगते ही बाइक पर आगे बैठा युवक वहीं किनारे गिर गया लेकिन दूसरा युवक सड़क पर जा गिरा. जिसके बाद ड्राइवर ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन युवक कार के आगे था और कुछ दूर तक ड्राइवर उसे घसीटते हुए ले गया.

यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत के बाद आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाइक पर बैठे युवक को मामूली जबकि कार की चपेट में आया दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. मामले की तफ्तीश की जा रही है.

VIDEO: उन्नाव एक्सीडेंट: CBI ने कुलदीप सेंगर के खिलाफ हत्या का आरोप हटाया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: