विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2020

17 वर्षीय पावर लिफ्टर को एशियन चैंपियनशिप में हिस्‍सा लेने के लिए है मदद का इंतजार, CM से भी लगाई गुहार

अदिति मुख्यमंत्री के गृह जिले छिंदवाड़ा की रहने वाली हैं. आर्थिक तंगी से जूझ रहे अदिति के परिवार वालों ने इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की लेकिन उनका कहना है अभी तक कोई मदद नहीं मिली है.

17 वर्षीय पावर लिफ्टर को एशियन चैंपियनशिप में हिस्‍सा लेने के लिए है मदद का इंतजार, CM से भी लगाई गुहार
भोपाल:

मध्यप्रदेश की अदिति बैरागी को मई 2020 में इंडोनेशिया में आयोजित होने वाली एशियन जूनियर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने जाना है. इसके लिए उसे एक लाख तीस हजार रुपये जमा करवाने हैं. जैसे तैसे परिवार ने कर्ज लेकर आधी क़िश्त तो जमा करवा दी है लेकिन दूसरी किश्त अब भगवान भरोसे ही है. अदिति मुख्यमंत्री के गृह जिले छिंदवाड़ा की रहने वाली हैं. आर्थिक तंगी से जूझ रहे अदिति के परिवार वालों ने इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की लेकिन उनका कहना है अभी तक कोई मदद नहीं मिली है. छिंदवाड़ा के सत्यम शिवम कॉलोनी में रहने वाली अदिति 12वीं में पढ़ती हैं. अदिति बैरागी का परिवार इन दिनों बड़ी मुश्किल से गुजर बसर कर रहा है. परिवार के आर्थिक हालात कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं. इसी बीच अदिति इंडोनेशिया में आयोजित होने वाली एशियन जूनियर पावर लिफ़्टिंग चैंपियनशिप में चयनित हो गईं. वो 63 किलोग्राम वर्ग की एशियन जूनियर पावर लिफ़्टिंग चैम्पियनशिप में पूरे भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं.

अदिति पहले ही राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार जीत चुकी हैं, उन्होंने कहा, 'मैं मई में इंडोनेशिया में तिरंगे को फहराते हुए देखने के लिये कड़ी मेहनत कर रही हूं. मुझे उम्मीद है कि हमारे सीएम समय पर मेरी मदद करके मुझे निराश नहीं करेंगे.' उनके दादा नारायण दास बैरागी ने कहा, “हम किसी भी तरह अदिति की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 20 फरवरी की समय सीमा तक आधी राशि (65,000 रुपये) की व्यवस्था करने में कामयाब रहे. लेकिन वित्तीय कठिनाइयों के कारण भागीदारी की शेष आधी राशि की व्यवस्था करने में असमर्थ हैं. हम मदद के लिए मुख्यमंत्री और छिंदवाड़ा के जिला कलेक्टर सहित सभी संबंधित अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन आज तक कोई सहायता पाने में विफल रहे हैं.

वैसे खेल मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट के बाद संग्यान लेकर बच्ची से बात की पूरी मदद का भरोसा भी दिया है.

(छिंदवाड़ा से सचिन के इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: