विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2017

एमसीडी चुनाव 2017 : स्वराज इंडिया ने जारी किया घोषणापत्र, दिल्ली को कूड़ा मुक्त बनाने का वादा

एमसीडी चुनाव 2017 : स्वराज इंडिया ने जारी किया घोषणापत्र, दिल्ली को कूड़ा मुक्त बनाने का वादा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राजधानी को कूड़ा, प्रदूषण और बीमारी मुक्त बनाने का वादा.
पार्टी ने पर्यावरण को अपनी प्राथमिकता सूची में रखने का संकल्प जताया.
अस्थायी और स्थायी सफाई कर्मचारियों के वेतन में समानता लाने का वादा किया.
नई दिल्‍ली: स्वराज अभियान ने शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी करते हुए एमसीडी चुनाव जीतने पर राष्ट्रीय राजधानी को कूड़ा, प्रदूषण और बीमारी मुक्त बनाने के साथ-साथ पर्यावरण को अपनी प्राथमिकता सूची में रखने का संकल्प जताया है.

योगेंद्र यादव के नेतृत्व वाली पार्टी ने नष्ट होने योग्य और पुनर्चक्रण वाले मलबे को अलग-अलग जमा करने के लिए एक योजना चलाने तथा घर-घर से कूड़ा जमा करने पर भी जोर दिया है.

यादव ने कहा कि अगर पार्टी एमसीडी में सत्ता में आई तो नगर निगम कचरा जमा करने वाले वाहनों पर जीपीएस प्रणाली भी लगाएगी.

पार्टी ने अस्थायी और स्थायी सफाई कर्मचारियों के वेतन में समानता लाने और समय पर तनख्वाह देने का भी वादा किया है. (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: