
दिल्ली नगर निगम चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईवीएम पर कई सवाल उठाए हैं.
नई दिल्ली:
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनावों से पहले एक बार फिर चुनाव आयोग को निशाने पर लिया है और सवाल उठा दिया है कि क्या एमसीडी चुनाव निष्पक्ष होंगे.
उन्होंने एक वेबसाइट की खबर को साझा करते हुए कहा कि एमसीडी चुनाव के लिए राजस्थान से मशीनें आई हैं. अरविंद केजरीवाल का सवाल है कि चुनाव आयोग इन मशीनों की तकनीकी जांच क्यों नहीं कराता है.
उन्होंने चुनाव आयोग से पूछा है कि आखिर वह केवल मशीन क्यों बदल देता है. अरविंद केजरीवाल का मानना है कि जब कोई मशीन खराब पाई जाती है या उसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी देखी जाती है तब चुनाव आयोग केवल मशीन को बदल क्यों देता है.
आखिर क्यों वह ऐसी में स्थिति में मशीनों की जांच करता. अगर ऐसा ही चलता रहेगा तो चुनाव का क्या मतलब रह जाएगा.
इसी के साथ एक बार दोबारा अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऐसा क्यों है कि खराब मशीनें केवल बीजेपी के ही पक्ष में वोट दिखाती हैं. वह खराब नहीं है. इनका सॉफ्टवेयर बदल दिया गया है. चुनाव आयोग को उन्होंने चुनौती पेश करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ऐसी खराब की गई मशीन को हमे सौंपे हम साबित करेंगे कि छेड़छाड़ी की गई है.
उन्होंने एक वेबसाइट की खबर को साझा करते हुए कहा कि एमसीडी चुनाव के लिए राजस्थान से मशीनें आई हैं. अरविंद केजरीवाल का सवाल है कि चुनाव आयोग इन मशीनों की तकनीकी जांच क्यों नहीं कराता है.
MCD चुनाव के लिए राजस्थान से मशीन आयी हैं। क्या MCD चुनाव निष्पक्ष होगा? https://t.co/7fGbZWBR7l
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 9, 2017
उन्होंने चुनाव आयोग से पूछा है कि आखिर वह केवल मशीन क्यों बदल देता है. अरविंद केजरीवाल का मानना है कि जब कोई मशीन खराब पाई जाती है या उसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी देखी जाती है तब चुनाव आयोग केवल मशीन को बदल क्यों देता है.
चुनाव आयोग इन मशीनों की टेक्निकल जाँच क्यों नहीं कराता? केवल मशीन क्यों बदल देता है? ऐसे में चुनाव का क्या मतलब?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 9, 2017
https://t.co/7fGbZWBR7l
आखिर क्यों वह ऐसी में स्थिति में मशीनों की जांच करता. अगर ऐसा ही चलता रहेगा तो चुनाव का क्या मतलब रह जाएगा.
Why defectiv EVMs voting only BJP? They not "defective". Their software changed. Let EC give us one of these EVM, we'll prove they r tamperd https://t.co/BOzfKcMwTZ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 9, 2017
इसी के साथ एक बार दोबारा अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऐसा क्यों है कि खराब मशीनें केवल बीजेपी के ही पक्ष में वोट दिखाती हैं. वह खराब नहीं है. इनका सॉफ्टवेयर बदल दिया गया है. चुनाव आयोग को उन्होंने चुनौती पेश करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ऐसी खराब की गई मशीन को हमे सौंपे हम साबित करेंगे कि छेड़छाड़ी की गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं