महाराष्ट्र के पुणे का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आरोपी शख्स एक युवती पर धारदार हथियार से हमला करते दिख रहा है. हालांकि, घटनास्थल पर मौजूद लोगों की हिम्मत की वजह से लड़की की जान बच गई. बाद में स्थानीय लोगों ने ही आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पुणे : आरोपी ने धारदार हथियार से युवती पर किया हमला, स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए कुछ यूं बचाई लड़की की जान
— NDTV India (@ndtvindia) June 27, 2023
पूरी खबर के लिए क्लिक करें:-https://t.co/MzbBTuHUpf pic.twitter.com/dCS5rpAk7s
वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से आरोपी अपने हाथ में धारदार हथियार लेकर युवती के पीछे भाग रहा है. और थोड़ी देर युवती का पीछा करने के बाद उसपर हमला कर देता है. युवती हमला होते ही सड़क पर गिर जाती है. इसके बाद आरोपी एक बार फिर उसपर हमला करना चाहता है, लेकिन तक स्थानीय लोग हिम्मत दिखाते हुए उस बचाने और आरोपी को पकड़ने के लिए आगे आ जाते हैं. यह पूरा मामला पुणे के देहु रोड की है.
इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आई है. पुणे पुलिस के डीसीपी संदीप सिंह गिल ने कहा कि आरोपी युवक के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया है कि आरोपी लड़का कई दिनों से उनकी लड़की को परेशान कर रहा था. उन्होंने लड़के के पिता से शिकायत भी की थी. पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान शांतनु लक्ष्मण जाधव के रूप में की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं