विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2023

VIDEO : आरोपी ने धारदार हथियार से युवती पर किया हमला, स्थानीय लोगों ने कुछ यूं बचाई लड़की की जान

पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया है कि आरोपी लड़का कई दिनों से उनकी लड़की को परेशान कर रहा था. उन्होंने लड़के के पिता से शिकायत भी की थी. पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान शांतनु लक्ष्मण जाधव के रूप में की है. 

VIDEO : आरोपी ने धारदार हथियार से युवती पर किया हमला, स्थानीय लोगों ने कुछ यूं बचाई लड़की की जान
पुणे में आरोपी शख्स ने युवती पर किया हमला
पुणे:

महाराष्ट्र के पुणे का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आरोपी शख्स एक युवती पर धारदार हथियार से हमला करते दिख रहा है. हालांकि, घटनास्थल पर मौजूद लोगों की हिम्मत की वजह से लड़की की जान बच गई. बाद में स्थानीय लोगों ने ही आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. 

वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से आरोपी अपने हाथ में धारदार हथियार लेकर युवती के पीछे भाग रहा है. और थोड़ी देर युवती का पीछा करने के बाद उसपर हमला कर देता है. युवती हमला होते ही सड़क पर गिर जाती है. इसके बाद आरोपी एक बार फिर उसपर हमला करना चाहता है, लेकिन तक स्थानीय लोग हिम्मत दिखाते हुए उस बचाने और आरोपी को पकड़ने के लिए आगे आ जाते हैं. यह पूरा मामला पुणे के देहु रोड  की है. 

इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आई है. पुणे पुलिस के डीसीपी संदीप सिंह गिल ने कहा कि आरोपी युवक के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया है कि आरोपी लड़का कई दिनों से उनकी लड़की को परेशान कर रहा था. उन्होंने लड़के के पिता से शिकायत भी की थी. पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान शांतनु लक्ष्मण जाधव के रूप में की है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पालघर ट्रिपल मर्डर: लूट के इरादे से किरायेदार ने की मकान मालिक के परिवार की हत्या, हाथ लगे चांदी के सिर्फ 6 सिक्के
VIDEO : आरोपी ने धारदार हथियार से युवती पर किया हमला, स्थानीय लोगों ने कुछ यूं बचाई लड़की की जान
बकरीद से पहले मुंबई की सोसाइटी में फिर हंगामा, पिछले साल भी मचा था बवाल
Next Article
बकरीद से पहले मुंबई की सोसाइटी में फिर हंगामा, पिछले साल भी मचा था बवाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com