मराठा समुदाय को नौकरियों और शैक्षाणिक संस्थानों में आरक्षण की मांग कर रहे दो मराठा संगठनों ने 20 अगस्त से पुणे में अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का फैसला किया है. आज बैठक में मराठा क्रांति मोर्चा और सकल मराठा समाज ने कहा कि पुणे के संभागीय आयुक्त के कार्यालय पर यह प्रदर्शन होगा. प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस में दर्ज मामले वापस लेने और आंदोलन के दौरान खुदकुशी करने वालों के परिजन को नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन होगा. संयोजक शांताराम कुंजिर, बालासाहेब अमराले, तुषार ककड़े, रेखा कोंडे और सुशील पवार ने पुणे में यह सूचना दी.
कांग्रेस का फडणवीस सरकार पर हमला, मराठा आरक्षण आंदोलन पर राजनीति करने का लगाया आरोप
इन लोगों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के लिये एक आचार संहिता भी तैयार की गई है. आपको बता दें कि मराठा आंदोलन से जुड़े लोग 16 प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहे हैं. ऐसा ही आंदोलन जुलाई और अगस्त के महीने में हो चुका है जिसमें कई जगहों से हिंसा की भी खबरें आई थीं.
अगस्त में हो चुका है एक बार महाराष्ट्र बंद
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं