महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने पास के पालघर जिले से अपहर्ताओं के चंगुल से एक आईटी पेशेवर को बचा लिया और दो महिलाओं सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया. युवक को छोड़ने के बदले अपहर्ता चार लाख रुपये की फिरौती मांग रहे थे. सहायक पुलिस आयुक्त (वाग्ले एस्टेट डिवीजन) जयंत बाजबाले ने सोमवार को बताया कि 20 वर्षीय अभिषेक गुप्ता शनिवार को अपने काम पर थे. उनकी एक मित्र नरगिस मोहम्मद जावेद ने दोपहर बाद उन्हें फोन कर वसई स्थित एक रेस्तरां में बुलाया.
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘गुप्ता जब वहां पहुंचे तो सात लोगों के एक समूह ने एक एसयूवी में उनका अपहरण कर लिया. पहले वह उन्हें मानोर ले गए और फिर विरार के बलूच नगर स्थित एक फ्लैट में ले गए. उन्होंने गुप्ता के साथ मारपीट की और उनके भाई को फोन कर चार लाख रुपये मांगे.''
अधिकारी ने बताया कि तकनीकी जानकारी के आधार पर पुलिस की टीमों ने रविवार देर रात गुप्ता को बचाने का अभियान शुरू किया जो सोमवार तड़के तक चला. आखिर में गुप्ता को संबंधित फ्लैट से मुक्त करा लिया गया. उन्होंने कहा कि फिरौती के लिए अपहरण और अन्य आरोपों में दो महिलाओं सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं