विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2025

नदियां उफान पर... बारिश से बेहाल नासिक, प्रशास ने जारी किया अलर्ट

पालखेड धरण में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आगामी समय में नदी में जलप्रवाह और भी बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

नदियां उफान पर... बारिश से बेहाल नासिक, प्रशास ने जारी किया अलर्ट
नासिक में बारिश से बुरा हाल
नासिक:

महाराष्ट्र के नासिक जिले में लगातार हो रही बारिश ने आम लोगों के साथ-साथ प्रशासन की भी परेशानी बढ़ा दी है. लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर है. नासिक जिला प्रशासन ने नागरिको को अलर्ट जारी किया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से पालखेड बांध लबालब भर गया है.  

कादव पालखेड बांध जो दिंडोरी तहसील मै है, वहां 20 जून को सुबह से कादवा नदी में 3240 क्यूसेक्स की रफ्तार से पानी छोड़ना शुरू किया गया है.  इस संबंध में नागरिकों और संबंधित शासकीय यंत्रणाओं को सतर्क रहने का आवाहन किया गया है.डैम क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण दिंडोरी तहसील के धामण और कोलवण नदियाँ व नाले उफान पर हैं.

पालखेड धरण में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आगामी समय में नदी में जलप्रवाह और भी बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

प्रशासन की ओर से कादवा नदी किनारे रहने वाले लोगों से अपील की है कि वो सतर्क रहें. प्रशासन ने लोगों से कहा कि वह नदी के प्रवाह में कोई न जाए और अपने पशुओं, जरूरी वस्तुएं एवं शेतीमोटर पंप सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दें.साथ ही, सभी संबंधित सरकारी यंत्रणाओं को आवश्यक सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com