विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2017

रिलायंस एनर्जी ने मुंबई में दर्ज कराए बिजली चोरी के 13 मामले

कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि इनमें से छह मामले रिलायंस एनर्जी के केंद्रीय विभाग सर्तकता दल ने और चार मामले पूर्वी खंड व एक मामला दक्षिणी खंड द्वारा दर्ज कराया गया है.

रिलायंस एनर्जी ने मुंबई में दर्ज कराए बिजली चोरी के 13 मामले
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई: रिलायंस एनर्जी ने यहां इस महीने बिजली चोरी, ग्राहकों को अवैध वितरण, बिजली के नेटवर्क और उपकरणों को नुकसान पहुंचाने के 11 मामले दर्ज कराए हैं. कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि इनमें से छह मामले रिलायंस एनर्जी के केंद्रीय विभाग सर्तकता दल ने और चार मामले पूर्वी खंड व एक मामला दक्षिणी खंड द्वारा दर्ज कराया गया है. केंद्रीय खंड ने मालवाणी और कुरार थानों में अवैध वितरकों-प्रयोक्ताओं के खिलाफ 12 एफआईआर दर्ज कराई है, जबकि पूर्वी खंड ने शिवाजी नगर और मानखुर्द थानों में 10 अवैध वितरक-प्रयोक्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.

यह भी भी पढ़ें : बिहार में उत्पादित बिजली से दौड़ती हैं मुंबई की लोकल ट्रेनें

दक्षिणी खंड ने एक अवैध वितरक-प्रयोक्ता के खिलाफ निर्मल पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. प्रवक्ता ने कहा कि इन अवैध वितरक-प्रयोक्ताओं ने अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल कर कंपनी को 60 लाख रुपये के राजस्व का चूना लगाया है. 

VIDEO : बिजली की पहुंच से दूर गांवों को रोशन करने की मुहिम​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com