विज्ञापन

पुष्पक एक्सप्रेस हादसा: 31 साल पुराना वह खौफनाक हादसा जब बोरीवली-कांदिवली लेडीज स्पेशल ट्रेन से कूदने लगीं थीं महिलाएं

घटना की जांच के बाद पता चला था कि फर्स्ट क्लास कोच के अंदर बैठी महिलाएं कोच के नीचे से धुआं उठता देख घबरा गई थीं. उन्हें लगा था कि अगर वह समय रहते नहीं कूदीं तो वो जलकर मर सकती हैं.

पुष्पक एक्सप्रेस की तरह ही 1993 में हुआ था मुंबई में एक और बड़ा हादसा

महाराष्ट्र के जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस में फैली एक अफवाह की वजह से 13 लोगों की जान चली गई. अभी तक की जांच में पता चला है कि पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह की वजह से उस ट्रेन में सवार यात्रियों ने चेन पुलिंग की और ट्रेन से उतर भागने लगे.तभी दूसरी तरफ से आ रही तेज रफ्तार कर्नाटक एक्सप्रेस ने इनमें से कई लोगों को रौंद दिया. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. सरकार ने मुआवजे के तौर पर गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये और घायलों को पांच-पांच हजार रुपये देने का ऐलान किया है. वहीं जिन लोगों की इस हादसे में जान गई है उनके परिवार को रेलवे अपनी तरह से डेढ़-डेढ़ लाख रुपये का मुआवजा देगी. इस हादसे को देखने के बाद 31 साल पहले बोरीवली-कांदिवली लेडीज स्पेशल ट्रेन में हुई घटना की याद आ गई. उस दौरान भी इसी तरह चलती ट्रेन से महिलाएं बाहर कूदने लगीं थी. 

Latest and Breaking News on NDTV

फर्स्ट क्लॉस कंपार्टमेंट से कूदी थी महिलाएं

ये घटना 13 अक्टूबर 1993 को सामने हुई थी. इस घटना की जांच के दौरान पता चला था कि उस दौरान जो महिलाए फर्स्ट क्लॉस कंपॉर्टमेंट में सफर कर रहीं थी उन्हें एकाएक बोगी के नीचे से धूआं सा निकलता हुआ दिखा. उन्हें लगा कि बोगी में आग लगने वाली है और वो इतनी घबरा गईं कि चलती ट्रेन से ही छलांग लगा दी. इस हादस में 22 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे वाले दिन मुंबई और आसपास तेज बारिश हो रही थी. इस वजह से भी बोगी के अंदर बैठी महिलाएं और ज्यादा घबरा गई थीं.

Latest and Breaking News on NDTV

पुष्पक एक्सप्रेस हादसा: कब क्या हुआ

पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी. वह पूरी स्पीड में थी. बुधवार को शाम 4 बजकर 42 मिनट हो रहे थे, उस वक्त ट्रेन मुंबई से करीब 425 किमी पहले जलगांव के पचोरा रेलवे स्टेशन के पास ही पहुंची थी. उसी वक्त यह अफवाह फैल गई कि ट्रेन की बोगी नंबर-4 में धुआं उठ रहा है यानी कि आग लग गई है. यह सुनते ही वहां अफरातफरी मच गई. यात्री ट्रेन से उतरकर भागने लगे और जान बचाने के चक्कर में वह विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. कुछ ही देर में पटरियों पर लाशें ही लाशें नजर आने लगीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com