विज्ञापन

बैडमिंटन खेलते वक्‍त खिड़की पर अटकी शटलकॉक, निकालने के दौरान 16 साल के यश की मौत, CCTV में कैद हुई घटना

16 साल का यश यादव शटलकॉक निकालने के लिए पहली मंजिल पर स्थित एक घर की खिड़की पर चढ़ता है. इसी बीच उसे करंट लग गया और वो बेसुध होकर गिर जाता है.

  • महाराष्ट्र के वसई में 16 साल के यश यादव अपनी सोसायटी में दोस्तों के साथ बैडमिंटन खेल रहे थे, जब करंट लगने से उनकी मौत हो गई.
  • शटलकॉक पहली मंजिल की खिड़की पर अटक गई थी, जिसे निकालने के लिए यश कोशिश कर रहा था. हालांकि उसे करंट आ गया.
  • हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें यश को करंट लगने के बाद बेसुध होकर गिरते हुए देखा जा सकता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई :

अपने दोस्‍तों के साथ बैडमिंटन खेल रहे यश को नहीं पता था कि वो आखिरी बार बैडमिंटन खेल रहा है और ना ही उसके दोस्‍तों को किसी हादसे का अंदेशा था. हालांकि अब यश हमारे बीच नहीं है. उसकी बैडमिंटन खेलते वक्‍त करंट लगने से मौत हो गई. हादसे के वक्‍त 16 साल का यश यादव महाराष्‍ट्र के वसई में स्थित नायगांव इलाके में मौजूद अपनी सोसायटी में बैडमिंटन खेल रहा था और एक खिड़की में फंसी शटलकॉक लेने के लिए गया था. पुलिस ने यश की मौत के मामले की जांच शुरू कर दी है.

नायगांव पूर्व स्थित सुंदरबन सोसायटी में यश अपने दोस्तों के साथ बैडमिंटन खेल रहा था. इस बीच उनकी शटलकॉक पहली मंजिल पर एक फ्लैट की खिड़की में फंस गई. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि यश शटलकॉक निकालने के लिए जाता है और इसी बीच उसे करंट लग गया और वो बेसुध होकर गिर जाता है.

हादसे के बाद दोस्‍त लेकर पहुंचे अस्‍पताल

हादसे के बाद जमीन पर गिरे यश को उसके दोस्‍त उठाते हैं और फिर तुरंत ही अस्‍पताल लेकर जाते हैं. हालांकि डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि जिस खिड़की से वो लटका था, वहां किसी तरह की इलेक्ट्रिक वायरिंग के संपर्क में आकर उसे जोरदार झटका लगा.

यश की मौत हादसा या लापरवाही?

यश यादव की मौत महज एक हादसा था या किसी तरह की लापरवाही? पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com