कार सवार लोग बीयर बार से लौट रहे थे.
- महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत की लग्जरी ऑडी कार ने नागपुर के रामदासपेठ इलाके में कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिसके बाद चालक समेत 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने ब्लड के नूमने जांच के लिए भेज दिए हैं.
- पुलिस ने बीजेपी नेता के बेटे संकेत बावनकुले का बयान भी दर्ज किया. अब ये सवाल उठ रहा है कि जिस वक्त ऑडी कार ने बाकी वाहनों को टक्कर मारी, क्या उसी वक्त कार में बीजेपी चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत उसमें मौजूद थे कि नहीं. सभी इसका जवाब खोजने में लगे थे. अब इस बात का जवाब भी मिल गया है.
- नागपुर पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि हादसे के वक्त कार में संकेत बावनकुले भी मौजूद था. लेकिन हादसे के बाद वो फरार हो गया था. इसलिए उसका नाम प्राथमिक जांच में सामने नहीं आया है. गाड़ी में सवार दोनों लोग नशे में थे.
- महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने माना कि जिस गाड़ी से टक्कर लगी वो उनके बेटे की है, लेकिन इससे ये सवाल उठा कि एफआईआर में संकेत बावनकुले का नाम आखिर क्यों नहीं है. एक और सवाल ये है कि क्या ये सब दवाब में हुआ?
- ये घटना एक जगह की नहीं है, पहले रामदास इलाके में एक के बाद एक तीन गाड़ियों को टक्कर मारी गई. इसके बाद ये गाड़ियां तेज रफ्तार से दौड़ती रही. इसके बाद नागपुर के पास में भी एक गाड़ी को टक्कर मारी. फिर ये मामला पुलिस में पहुंचा जब जाकर पता चला कि ये गाड़ी संकेत के नाम पर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं