विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2021

महाराष्ट्र : चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसा यात्री, RPF के जवानों ने बचाई जान, देखें VIDEO

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामना आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे आरपीएफ जवानों ने बुजुर्ग की जान बचाई.

महाराष्ट्र : चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसा यात्री, RPF के जवानों ने बचाई जान, देखें VIDEO
आरपीएफ जवानों ने बचाई बुजुर्ग शख्स की जान
ठाणे:

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों द्वारा एक बुजुर्ग व्यक्ति को ट्रेन के नीचे आने से बचाने का मामला सामना आया है. एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि कल्याण स्टेशन पर आरपीएफ के दो जवानों ने ट्रेन में चढ़ रहे 76 वर्षीय शख्स की जान बचाई. दरअसल, ट्रेन पकड़ते समय बुजुर्ग का पैर फिसल गया, जिससे उसकी जान खतरे में आ गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामना आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे आरपीएफ जवानों ने बुजुर्ग की जान बचाई.

अधिकारी ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार को रात 8.30 बजे उस वक्त हुआ जब मंसूर अहमद प्लेटफॉर्म नंबर चार से पंजाब मेल पकड़ने की कोशिश कर रहे थे.

उन्होंने बताया कि चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान शख्स का पैर फिसल गया और  ट्रेन तथा प्लेटफॉर्म के बीच खाली जगह पर गिरने से उनकी जान खतरे में आ गई थी. हालांकि, आरपीएफ के जवान एससी यादव और जितेंद्र गुर्जर ने उन्हें खींचा और बाहर निकाल लिया." 

वीडियो: बच्चे को दूध पहुंचाने के लिए ट्रेन के पीछे दौड़ लगाने वाले जवान को किया गया सम्मानित

  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com