विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2017

पुलिस ने ओमपुरी की मौत के मामले में ‘दुर्घटनावश मृत्यु रिपोर्ट’ का मामला दर्ज किया

पुलिस ने ओमपुरी की मौत के मामले में ‘दुर्घटनावश मृत्यु रिपोर्ट’ का मामला दर्ज किया
बॉलीवुड अभिनेता ओम पुरी
  • शुक्रवार को मुंबई स्थित आवास में हुई थी ओम पुरी की मौत.
  • ओम पुरी के सिर पर मिले चोट के निशान, संभवत: गिरने के कारण लगी चोट.
  • फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार थे ओम पुरी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: मुंबई पुलिस ने अभिनेता ओम पुरी की मौत के मामले में एक्सीडेंटल डेथ का केस रजिस्टर किया है. केस दर्ज होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी मौत पर रहस्य बना हुआ है. पुलिस के मुताबिक जब तक उन्हें किसी की मौत की अधिकृत वजह नहीं मिलती तब तक पुलिस दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज करती है.

ओम पुरी की मौत के बाद अगर उनके फैमिली डॉक्टर ने हार्ट अटैक या स्वाभाविक मौत लिखकर दिया होता तो कोई वजह केस नहीं बनता. लेकिन उन्हें पहले कूपर अस्पताल ले जाया गया जहां के डॉक्टरों के मुताबिक उनकी मौत अस्पताल लाने से पहले ही हो चुकी थी. पुलिस के मुताबिक ऐसे सभी ममलो में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मौत की वजह की जांच करते हैं. इसके लिए पोस्टमॉर्टम कर विसरा फोरेंसिक लैब में भेजा जाता है और उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ होता है. जब तक फाइनल रिपोर्ट और डॉक्टरों की एक्सपर्ट ओपिनियन नहीं मिलती तब तक पुलिस की फाइल में मौत की वजह एक्सीडेंटल ही बनी रहती है.

हालांकि शुरुआती पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में ओम पुरी के सिर पर चोट की बात भी सामने आई है लेकिन माना जा रहा है कि वह चोट उन्हें हार्ट अटैक आने के बाद गिरने की वजह से लगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई पुलिस, ओम पुरी, ओम पुरी की मौत, एडीआर दर्ज, Mumbai Police, Om Puri, Death Of Om Puri, ADR
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com