विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2020

365 केस सुलझाने वाले कुत्ते की मौत, महाराष्ट्र पुलिस ने दी अंतिम विदाई

महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीड (Beed Police) में 365 मामलों को सुलझाने वाला पुलिस टीम का भरोसेमंद कुत्ता रॉकी नहीं रहा. रविवार को उसकी मौत हो गई.

365 केस सुलझाने वाले कुत्ते की मौत, महाराष्ट्र पुलिस ने दी अंतिम विदाई
रॉकी को इस तरह अंतिम विदाई दी गई.
  • 365 केस सुलझाने वाले कुत्ते की मौत
  • महाराष्ट्र पुलिस ने दी अंतिम विदाई
  • पुलिसकर्मियों का चहेता था रॉकी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बीड:

महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीड (Beed Police) में 365 मामलों को सुलझाने वाला पुलिस टीम का भरोसेमंद कुत्ता रॉकी नहीं रहा. रविवार को उसकी मौत हो गई. रॉकी की मौत के बाद बीड पुलिस ने उसे अंतिम विदाई दी. रॉकी सभी पुलिसकर्मियों का चहेता था. बीड पुलिस ने ट्वीट कर रॉकी की मौत की जानकारी दी और इसपर दुख जताया.

बीड पुलिस ने ट्वीट किया, 'शाम 4 बजे हमारा साथी और कलीग रॉकी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उसने 365 मामलों को सुलझाने में हमारी मदद की थी. उसकी मौत से बीड पुलिस परिवार अत्यधिक शोक में है. बहादुर कुत्ते को श्रद्धांजलि दी गई.' इस ट्वीट के साथ बीड पुलिस ने रॉकी की एक तस्वीर भी शेयर की.

f2jre5so

बता दें कि पुलिस की डॉग स्क्वॉड टीम में कुछ कुत्ते विशेष तौर पर प्रशिक्षित होते हैं. इन कुत्तों को ड्रग्स की पहचान, विस्फोटक की पहचान, सबूत ढूंढने और लोगों का खोज निकालने की खास ट्रेनिंग दी जाती है.

VIDEO: लखीमपुर खीरी रेप केस : पिता ने लगाया हैवानियत का आरोप, पुलिस का इंकार

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com