विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2018

जज लोया की मौत का मामला : देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में कहा, 'दिल का दौरा पड़ने से हुई थी उनकी मौत'

उन्‍होंने कहा कि 'पत्रिका ने रिपोर्ट में मनगढ़ंत कहानी खुद बनाई है. जज लोया को सही ट्रीटमेंट नागपुर में दी गई थी. उनके साथ बाकायदा उनके साथी जज थे.'

जज लोया की मौत का मामला : देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में कहा, 'दिल का दौरा पड़ने से हुई थी उनकी मौत'
जस्टिस बीएच लोया (फाइल फोटो)
मुंबई: जज लोया की मौत पर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्‍हाण द्वारा राज्‍य विधानसभा के बजट सत्र में उठाये गए सवाल पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सदन में जवाब दिया. मुख्‍यमंत्री ने कहा कि जज लोया के संदर्भ में कैरवान पत्रिका में प्रकाशित स्टोरी पूरी तरह से गलत है. उन्‍होंने कहा कि 'पत्रिका ने रिपोर्ट में मनगढ़ंत कहानी खुद बनाई है. जज लोया को सही ट्रीटमेंट नागपुर में दी गई थी. उनके साथ बाकायदा उनके साथी जज थे.'

फडणवीस ने कहा कि लोया की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी. लोया को नागपुर के रविभवन से नजदीक दांडे अस्पताल में भर्ती कर बाद मे मेड़ीट्रेना अस्पताल में ले जाया गया जहां उनकी ट्रीटमेंट के बाद भी मौत हो गई. मौत की सूचना उनके परिवार को दी गई और पोस्टमार्टम के बाद दो जजों के साथ उनका शव लातूर के पास उनके गांव भेजा गया. मुख्‍यमंत्री ने कहा, 'उनके परिवार को भी कोई शक नहीं था और ये बात प्रेस कांफ्रेंस कर भी उन्होंने बताई थी.

पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्‍हाण ने मुद्दा उठाया था कि एम्स के डॉ. शर्मा ने लोया के सर पर चोट लगने की बात की थी. लेकिन सीएम फडणवीस ने डॉ. शर्मा का पत्र पढ़कर सदन को जानकारी दी कि शर्मा ने खुद सफाई दी है कि उनको इस संदर्भ में कैरावान मैगज़ीन ने मिसकोट किया है.

VIDEO: जज लोया मामले में अब CJI करेंगे फैसला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com