
गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री पद को लेकर याद दिलाई बाल ठाकरे की बात.
खास बातें
- मुख्यमंत्री पद को लेकर गिरिराज सिंह ने दोहराई बाल ठाकरे की बात.
- बालासाहेब ठाकरे और लोकतंत्र का सम्मान करते हैं- गिरिराज.
- फडणवीस के नेतृत्व में राज्य में एक स्थिर सरकार मिलेगी- गिरिराज.
महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार बनाने के भाजपा के फैसले का स्वागत करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने दावा किया कि शिवसेना (Shivsena) के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे (Bal Thackeray) ने कहा था कि संख्याबल वाली पार्टी को मुख्यमंत्री पद मिलना चाहिए. भाजपा के देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शनिवार को एनसीपी नेता अजित पवार (Ajit Pawar) का समर्थन पा कर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली जबकि अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
यह भी पढ़ें- NCP को तोड़ने के बाद भी क्या महाराष्ट्र में BJP बहुमत साबित कर पाएगी?
केंद्रीय पशुपालन, दुग्धोत्पादन एवं मत्स्य पालन मंत्री ने पत्रकारों से कहा, ‘‘देश ने यह देखा है कि भाजपा ने (महाराष्ट्र में) 105 सीटें जीती हैं. ...बालासाहेब ठाकरे ने कहा था कि लोकतंत्र में किसी पार्टी के पास अगर अधिक संख्याबल है तो मुख्यमंत्री पद उसे ही मिलना चाहिए.'' उन्होंने कहा, ‘‘हमलोग बालासाहेब ठाकरे और लोकतंत्र का सम्मान करते हैं.''
सिंह ने कहा कि राज्य में नवगठित देवेंद्र फडणवीस सरकार का मुख्य एजेंडा विकास होगा. उन्होंने कहा, ‘‘फडणवीस के नेतृत्व में राज्य में एक स्थिर सरकार मिलेगी. जो कुछ हुआ और जो कुछ हो रहा है, देश ने उसे देखा है... इस सरकार का एजेंडा विकास होगा, न कि सत्ता.'' उन्होंने कहा, ‘‘यह सरकार देश के हित में नि:स्वार्थ भाव से लंबित कार्यों को पूरा करने की दिशा में काम करेगी. महाराष्ट्र की जनता को मेरी शुभकामनाएं जिन्हें इस सरकार से लाभ मिलेगा.''
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)