Ordnance Factory Dismentled: सुकमा जिले में सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने रविवार को एक अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया, जहां माओवादियों द्वारा अवैध रूप से हथियार और गोला-बारूद निर्मित किया जा रहा था. सुरक्षाबलों के मुताबिक माओवादी अवैध हथियार फैक्ट्री के जरिए सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की तैयारी में थे.
ये भी पढ़ें-MI-17 हेलिकॉप्टर से बाघिन ने तय किया हवाई सफर, पहली बार मध्य प्रदेश से राजस्थान में टाइगर का हुआ ट्रांसलोकेशन
संयुक्त कार्रवाई में नष्ट की गई अवैध हथियार फैक्ट्री
रिपोर्ट के मुताबिक सुकमा जिले में रविवार को सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सर्च अभियान चलाया और जिले के मीनागट्टा इलाके में चल रही थी नक्सलियों की अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री पर धावा बोला. सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से चलाई जा रही नक्सलियों की अवैध फैक्टरी से हथियार और विस्फोटक बरामद किया.
हथियार फैक्ट्री से बरामद हुए हथियार व विस्फोटक
सूत्रों के मुताबिक नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में ध्वस्त किए गए माओवादियों के अवैध हथियार फैक्ट्री से 8 नग सिंगल शॉट राइफल, विस्फोटक और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए है. माओवादी सुरक्षा बलों पर हमले की फिराक में थे, लेकिन सुरक्षा बलों द्वारा अब फैक्ट्री को निष्क्रिय कर दिया है, जो नक्सलियों के लिए बड़ा झटका है.
मार्च, 2026 है नक्सलवाद खात्मे की आखिरी तारीख
गौरतलब है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश से नक्सलवाद के खात्मे की तारीख मार्च, 2026 तय की है. नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान में अब तक सैकड़ों नक्सली सरेंडर मारे जा चुके हैं और हजारों नक्सली छत्तीसगढ़ सरेंडर कर चुके हैं. सरेंडर कर चुके नक्सली सरकार पुनर्वास नीति से आकर्षित होकर सरेंडर कर नए जीवन की ओर लौटे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं