
Imambara Sealed: एमपी के धार जिले में मंगलवार देर रात जिला प्रशासन ने एक विवादित इमामबाड़े को सील कर दिया. विवादित इमामबाड़े पर ताला जड़ने के बाद प्रशासन ने पूरे शहर में भारी संख्या में पुलिस को तैनात कर दिया है. बीती रात मुस्लिम समाज द्वारा इमामबाड़े से 40वां यानी चेहल्लुम का ताजिया निकाला गया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें-Gold Medal: बेहतर कार्य के लिए 7 कलेक्टरोंं को मिलेगा गोल्ड मेडल, सीएम मोहन आज करेंगे सम्मानित
विवादित इमामबाड़े को बेदखली अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए सील किया गया
रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार देर रात वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में धार शहर के हटवाड़ा स्थित विवादित इमामबाड़े को बेदखली अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए सील कर दिया गया. इमामबाड़े में कार्रवाई के बाद पूरे शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है ताकि माहौल न बिगड़े.
ताजिया कमेटी से मुक्त करवाकर इमामबाड़ा PWD को कब्जा देने का आदेश जारी हुआ
गौरतलब है विवादित इमामबाड़े को ताजिया कमेटी से मुक्त करवाकर लोक निर्माण विभाग को कब्जा देने का आदेश जारी हुआ था. विवादित स्थल पर रक्षाबंधन, 15 अगस्त,जन्माष्टमी और मुस्लिम समाज के चेहल्लु के त्योहारों को देखते हुए यथा स्थिति बनाए रखा गया था, लेकिन मुस्लिम समाज ने चेहल्लुम पर जुलूस निकाल लिया.
ये भी पढ़ें-जल्द रीवा से उड़ान भरेगी 72 सीटर विमान, इंदौर और दिल्ली का सफर होगा आसान, बर्थडे पर डिप्टी सीएम ने किए कई बड़े ऐलान
ये भी पढ़ें-जांच में कीटनाशकों में मिले घटिया रसायन, 3 जिलों के डिफाल्टर कंपनियों के खिलाफ दर्ज हुआ FIR
ताजिया कमेटी से मुक्त कर सील किया गया इमामबाड़ा, एसटीएफ जवान तैनात किए गए
बताया जाता है मुस्लिम समाज ने बीती रात विवादित इमामबाड़े से मुस्लिम समाज ने चेहल्लुम 40वें के अंतर्गत ताजियों का चल समारोह निकाला. सूचना मिलते ही एक्शन मे आए राजस्व अधिकारियों ने देर रात 2 बजे इमामबाड़े को ताजिया कमेटी से मुक्त कर सील कर दिया और एहतियातन मौके पर एसटीएफ के जवान तैनात कर दिए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं