विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2015

लखनऊ : आसाराम केस का गवाह संदिग्ध हालात में लापता, रिपोर्ट दर्ज

लखनऊ : आसाराम केस का गवाह संदिग्ध हालात में लापता, रिपोर्ट दर्ज
आसाराम की फाइल तस्वीर
लखनऊ: आसाराम मामले का एक गवाह संदिग्ध परिस्थितियों में लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके से लापता हो गया। ठाकुरगंज के थाना प्रभारी समर बहादुर यादव ने बुधवार को बताया कि आसाराम प्रकरण का गवाह राहुल सचान लापता हो गया है। इस मामले में गत 21 दिसंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह रिपोर्ट सचान की सुरक्षा में तैनात रहे कांस्टेबल विजय बहादुर की तहरीर पर दर्ज की गई है।

समर बहादुर यादव ने बताया कि सचान कभी किसी को अपना पता वगैरह नहीं बताता था। उसे पुलिस लाइन से सुरक्षाकर्मी मिला था, लेकिन वह हमेशा कभी-कभी ही उसे अपने साथ रखता था। वह सुरक्षाकर्मी से कहता था कि जरूरत पड़ेगी, तो बुला लिया जाएगा। सुरक्षाकर्मी विजय बहादुर चार दिन पहले ठाकुरगंज स्थित सचान के घर गया था। मकान मालिक से मालूम हुआ कि सचान काफी दिनों से वहां नहीं आया है। उन्होंने बताया कि सचान पिछली 26 नवंबर के बाद से लापता है।

मालूम हो कि आसाराम प्रकरण के नौ गवाहों पर अब तक हमला हो चुका है, जिनमें से दो की हत्या हो चुकी है। किशोरी के साथ आसाराम द्वारा कथित दुष्कर्म प्रकरण के गवाह कृपाल सिंह (35) की गत 10 जुलाई को शाहजहांपुर में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी। गंभीर रूप से घायल कृपाल की अगले दिन मौत हो गई थी।

उससे पहले, जनवरी में मामले के एक अन्य गवाह अखिल गुप्ता की मुजफ्फरनगर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आसाराम सितंबर 2013 से जेल में हैं। उसी साल नवंबर में उनके बेटे नारायण साईं को भी गुजरात स्थित अपने एक आश्रम में दो लड़कियों से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आसाराम, आसाराम यौन उत्पीड़न केस, लखनऊ, गवाह, Asaram, Sexual Assault Case, Lucknow, Witness
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com