लखनऊ:
राजधानी लखनऊ स्थित उच्च सुरक्षा वाले ‘बापू भवन’ में मंगलवार को आग लग जाने से हड़कम्प मच गया. इस इमारत में उत्तर प्रदेश सरकार के अनेक मंत्रियों तथा विभागों के दफ्तर हैं. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शाम को बापू भवन के दूसरे तल पर अज्ञात कारणों से आग लग गयी. इससे कुछ देर के लिये हड़कम्प मच गया. इस वजह से पांचवें तल पर अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा कुछ देर के लिये फंसे रहे.
रजा ने बताया, ‘हम अपने दफ्तर में थे, तभी हमें बताया गया कि इमारत के दूसरे तल पर आग लग गयी है. सुरक्षा स्टाफ ने हमें बिल्डिंग के दूसरे हिस्से में सुरक्षित पहुंचाया.’ लखनऊ के मुख्य अग्निशमन अधिकारी ए.बी. पाण्डेय ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और करीब 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने बताया कि यह आग वातानुकूलन संयंत्र के एयर हैण्डलिंग रूम में लगी थी. इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.
(इनपुट भाषा से...)
रजा ने बताया, ‘हम अपने दफ्तर में थे, तभी हमें बताया गया कि इमारत के दूसरे तल पर आग लग गयी है. सुरक्षा स्टाफ ने हमें बिल्डिंग के दूसरे हिस्से में सुरक्षित पहुंचाया.’ लखनऊ के मुख्य अग्निशमन अधिकारी ए.बी. पाण्डेय ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और करीब 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने बताया कि यह आग वातानुकूलन संयंत्र के एयर हैण्डलिंग रूम में लगी थी. इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.
(इनपुट भाषा से...)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लखनऊ सचिवालय, Lucknow Secretariat, लखनऊ सचिवालय में आग, Fire In Lucknow Secretariat, बापू भवन में लगी आग, Fire In Bapu Bhawan