विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2019

लोकसभा चुनाव 2019: इस कारण दिल्ली में नहीं हुआ 'आप'-कांग्रेस का गठबंधन, राहुल गांधी ने बताई वजह

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज आम आदमी पार्टी (AAM Aadmi Party) से गठबंधन नहीं करने की वजह बताई.

लोकसभा चुनाव 2019: इस कारण दिल्ली में नहीं हुआ 'आप'-कांग्रेस का गठबंधन, राहुल गांधी ने बताई वजह
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली में आप-कांग्रेस साथ नहीं लड़ेगी चुनाव
राहुल गांधी ने गठबंधन नहीं करने की बताई वजह
राहुल बोले- डीपीसीसी 'आप' से गठबंधन को तैयार नहीं
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) को लेकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) का गठबंधन (AAP-Congress Alliance) नहीं होगा. कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी से गठबंधन से इनकार कर दिया है. दिल्ली कांग्रेस प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से बातचीत के बाद यह जानकारी दी. वहीं, इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज आम आदमी पार्टी (AAM Aadmi Party) से गठबंधन नहीं करने की वजह बताई. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डीपीसीसी) आगामी लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन के खिलाफ है, हालांकि महाराष्ट्र एवं तमिलनाडु सहित कई अन्य राज्यों में गठबंधन तय हैं.

गठबंधन से इनकार के बाद अरविंद केजरीवाल का कांग्रेस पर हमला, कही यह बात- Twitter पर यूं आए रिएक्शन

राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'महाराष्ट्र, तमिलनाडु और झारखंड में हमारा गठबंधन तय हैं. दिल्ली में हमारी पार्टी गठबंधन के खिलाफ है और इसको लेकर सर्वसम्मति है. बाकी जगहों पर कुल मिलाकर गठबंधन की बात पटरी पर है.' कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान से कुछ दिन पहले ही दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं के साथ उनकी बैठक में यह फैसला हुआ था कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया जाएगा.

आप को नहीं मिला कांग्रेस का साथ, तो कुमार विश्वास ने उड़ाया अरविंद केजरीवाल का मजाक

पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस दिल्ली प्रभारी पीसी चाको और डीपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन गठबंधन के पक्ष में थे, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित एवं कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने इसका विरोध किया था. अधिकतर नेताओं की राय के मद्देनजर राहुल गांधी ने 'आप' के साथ गठबंधन नहीं करने पर सहमति जताई. महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ कांग्रेस का गठबंधन लगभग तय है तो तमिलनाडु में द्रमुक और झारखंड में झामुमो के साथ उसका गठबंधन पक्का हो चुका है.

नहीं होगा कांग्रेस के साथ गठबंधन: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 6 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया

उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गठबंधन से इनकार करने को लेकरकांग्रेस पर जमकर हमला बोला. केजरीवाल ने कहा कि ऐसे वक्त में, जब सारा मुल्क मोदी-शाह की जोड़ी को हराना चाहता है, कांग्रेस BJP-विरोधी वोटों को बांटकर BJP की मदद कर रही है. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि अफवाह है कि कांग्रेस का BJP से कोई समझौता है, जनता इस अपवित्र गठबंधन को हराएगी. उधर, अरविंद केजरीवाल के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता गोपाल राय ने कहा, 'इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस BJP की मदद करने के लिए कटिबद्ध दिख रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ दिल्ली में नहीं, पूरे देश में BJP को जिताने के लिए कटिबद्ध दिख रही है.

VIDEO: AAP-कांग्रेस का गठबंधन नहीं होगा- शीला दीक्षित​

(इनपुट: भाषा) 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: