विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2019

जब पीएम मोदी ने अक्षय कुमार को सुनाया 'चार आने वाला' चुटकुला, तो फिर लगे ठहाके

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेता अक्षय कुमार के साथ चर्चा के दौरान एक चुटकुला भी सुनाया, जिसमें ट्रेन, यात्री और चार आने का जिक्र रहा.

जब पीएम मोदी ने अक्षय कुमार को सुनाया 'चार आने वाला' चुटकुला, तो फिर लगे ठहाके
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा के दौरान अभिनेता अक्षय कुमार.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्षय कुमार से साझा किए जीवन के अनछुए पहलू
  • रिटायरेंट के बाद प्लॉन से लेकर अन्य मुद्दों पर की खुलकर चर्चा
  • राजनीति से हटकर रही चर्चा, बीच-बीच में एक दूसरे को सुनाए चुटकुले
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अभिनेता अक्षय कुमार ने उनकी जिंदगी के कई अनछुए पहलुओं पर चर्चा की. यह चर्चा जरा हटकर थी. एकदम राजनीति से परे. बातचीत की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा कि हम 24 घंटे राजनीतिक बातों में उलझे रहते हैं, इस बार हल्की-फुल्की बातें करने का मौका है. बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने एक चुटकुला सुनाया तो जवाब में पीएम मोदी भी नहीं चूके. उन्होंने भी एक चुटकुला सुनाया. चुटकुला सुनाते हुए पीएम मोदी ने कहा-हमारे यहां एक चुटकुला चलता है, एक बार स्टेशन पर एक ट्रेन आयी तो ऊपर लेटे हुए एक यात्री ने पूछा की कौनसा स्टेशन आया है? तो बताने वाले ने कहा की 4 आना दोगे तो बताऊंगा, वो यात्री बोला भाई बताने की जरुरत नहीं है मैं समझ गया अहमदाबाद आ गया है.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले- ममता दीदी आज भी मेरे लिए साल में एक-दो कुर्ते भेजती हैं और मिठाई भी 

पीएम मोदी ने कहा कि मैं सोशल मिडिया जरूर देखता हूं इससे मुझे बाहर क्या चल रहा है इसकी जानकारी मिलती है. अक्षय कुमार से बोले कि मैं आपका भी और टविंकल खन्ना जी का भी ट्विटर देखता हूं और जिस तरह वो मुझ पर गुस्सा निकालती हैं तो मैं समझता हूं की इससे आपके परिवार में बहुत शांति रहती होगी.पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनते समय शायद और प्रधानमंत्रियों को ये बेनिफिट नहीं मिला है जो मुझे मिला है वो ये है कि मैं गुजरात का इतने समय तक मुख्यमंत्री रहा और उस पद पर रहते हुए आपको बारीकियों से काम करना पडता है, मुद्दे आपके सामने सीधे आते हैं और उनका समाधान भी आपको सीधा ही करना पडता है. 

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की जिंदगी से जुड़ी वे 5 अनकही बातें, जिन्हें अक्षय कुमार के साथ किया साझा​

रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्षय कुमार से बातचीत के दौरान एक वाकया सुनाया. कहा कि हम लोगों की एक इनर सर्कल की मीटिंग थी. अटल जी, आडवाणी जी, राजमाता सिंधिया जी, प्रमोद महाजन जी थे. उसमें सबसे छोटी आयु का मैं था. उसमें ऐसे ही बात छिड़ी कि रिटारटमेंट के बाद क्या करेंगे.मुझे पूछा तो मैंने कहा, मेरे लिए तो बहुत कठिन है. मुझे जो जिम्मेवारी मिलती है, वही करता जाता हूं.मैं समझता हूं कि इससे मुझे प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने में बहुत सहायता मिली. उन्होंने कहा कि जीवन का पल-पल और शरीर का कण-कण किसी ने किसी मिशन में ही लगा रहने वाला है मेरा. मेरे पास इसके सिवाय कोई कौशल ही नहीं है. 

वीडियो- गुजरात: पीएम मोदी पर आचार संहिता तोड़ने का आरोप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com