विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2019

रैली में PM मोदी से बोले उद्धव ठाकरे- पाकिस्तान का ऐसा हाल कर दें कि भारत से दोबारा उलझने लायक ना बचे

लोकसभा चुनाव में एकसाथ उतरने की घोषणा करने के बाद मोदी और ठाकरे की यह पहली संयुक्त रैली है.

रैली में PM मोदी से बोले उद्धव ठाकरे- पाकिस्तान का ऐसा हाल कर दें कि भारत से दोबारा उलझने लायक ना बचे
केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भी रैली को संबोधित किया.
औसा (महाराष्ट्र):

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) से ऐसे निपटें की वह दोबारा भारत से उलझने लायक ना बचे. पीएम मोदी (PM Modi) के साथ महाराष्ट्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने भाजपा के घोषणापत्र का भी स्वागत किया. लोकसभा चुनाव में एकसाथ उतरने की घोषणा करने के बाद मोदी और ठाकरे की यह पहली संयुक्त रैली है. उन्होंने कहा कि भाजपा की घोषणापत्र में किए गए वादे ही आगामी लोकसभा चुनाव में दो प्रमुख पार्टियों के एकसाथ आने की वजह है.

भाजपा ने सोमवार को जारी अपने घोषणापत्र में राम मंदिर निर्माण, संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है. उसने सत्ता में आने पर किसानों के लिए पेंशन सहित अन्य कल्याणकारी योजना का एलान भी किया है. ठाकरे ने कहा, ‘आज हमारी सरकार पाकिस्तान को सबक सिखाने की केवल बात नहीं करती.' उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी, हमारी आप से अब एकमात्र उम्मीद यह है कि पाकिस्तान से इस तरह निपटें की वह भारत से दोबारा उलझने लायक ना बचे.'

राहुल ने दी फिर दी पीएम मोदी को चुनौती: राफेल और नोटबंदी पर पूरी तैयारी कर मेरे साथ बहस करें

भाजपा पर राजग के 2014 के प्रमुख चुनावी वादों को दोहराने का आरोप लगाने पर भी ठाकरे ने कांग्रेस पर हमला बोला. शिवसेना प्रमुख ने कहा कि वह कांग्रेस का घोषणापत्र था जो झूठ से भरा था. उन्होंने कांग्रेस की ‘न्याय' की भी आलोचना की. ठाकरे ने कहा, ‘राहुल गांधी जी, गरीबी उन्मूलन का नारा आपकी दादी (दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी) ने दिया था. आपकी तो गरीबी दूर हो गई लेकिन गरीबों की गरीबी कब दूर होगी? इसे हम करेंगे.'

NDTV पोल ऑफ पोल्स : एनडीए और बीजेपी को तगड़ा नुकसान, लेकिन आ रही है मोदी सरकार

प्रधानमंत्री की फसल बीमा योजना पर ठाकरे ने कहा कि कम्पनियां किसानों को धोखा दे रही हैं। उन्होंने मोदी से उन्हें ‘सीधा करने'' की अपील भी की. उन्होंने कहा, ‘(किसानों की सहूलियत के लिए) बीमा कम्पनियों के हर जिले में कार्यालय होने चाहिए.' वहीं मोदी ने अपने भाषण में उद्धव को अपना ‘छोटा भाई' बताया और साथ ही आरोप लगाया कि ‘कांग्रेस ने दिवंगत नेता बाल ठाकरे की नागरिकता छीन ली थी.' केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भी रैली को संबोधित किया. भाजपा-शिवसेना गठबंधन के लातूर और उस्मानाबाद लोकसभा सीट के उम्मीदवार भी रैली में मौजूद थे.

(इनपुट- भाषा)

शत्रुघ्न सिन्हा ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- 'सरजी' को राजधर्म की आंधी के बीच किसने बचाया? फिर मिलेंगे दोस्त...

Video: पीएम मोदी बोले- आतंकियों को घुसकर मारेंगे, यह नए भारत की नीति है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com