विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2019

देश के इतिहास में पहला ऐसा चुनाव जिसमें सत्ता के पक्ष में लहर : पीएम मोदी

वाराणसी में नामांकन से पहले पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा- इस बार देश में सत्ता के पक्ष में लहर देखी जा रही, देश के इतिहास का यह इस तरह का पहला चुनाव

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को वाराणसी में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

वाराणसी:

पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को वाराणसी (Varanasi) में दावा किया कि इस बार देश 'प्रो इन्कम्बेंसी वेव' (सत्ता के पक्ष में लहर) (Pro incumbency wave) देखी जा रहा है और देश के इतिहास का यह इस तरह का पहला चुनाव है. लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections) के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले उन्होंने यह बात कही.

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा, ''जनता ने मन बना लिया है. इतिहास का पहला मौका है कि इस तरह का चुनाव लड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि ''हमारे देश में इतने चुनाव हुए हैं, चुनाव होने के बाद राजनीतिक पंडितों को अपनी माथापच्ची करनी पडे़गी कि आजादी के बाद इतने चुनावों में ... इस बार देश 'प्रो इन्कम्बेंसी वेव' (सत्ता के पक्ष में लहर) देख रहा है.'' उन्होंने कहा, ''जनता हमें जितना प्यार दे रही है, उसके प्रति हमें हर पल आभार जताना है. कार्यकर्ता का परिश्रम और प्रजा का प्रेम ऐसा अद्भुत संगम कल था. उसी में से दिव्यता की अनुभूति होती है. उन्होंने साथ ही कहा कि राजनीति में 'प्रेम और दोस्ती' खत्म हो रही है, जिसे वापस लाना है.

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने वाराणसी में 1819 बूथ अध्यक्षों और 226 सेक्टर प्रमुखों को संबोधित करते हुए कहा, ''हमें नम्रता के साथ चुनाव लड़ना है. आप मोदी के सिपाही हैं. टीवी और भाषण में जो हम झगड़ा करते हैं उससे प्रेरणा मत लीजिए.'' उन्होंने कहा, ''दोस्ती और प्रेम राजनीति में जो खत्म हो रहा है, उसे वापस लाना है. कोई मोदी को कितनी भी भद्दी गाली दे, आप चिंता मत करो.'' प्रधानमंत्री ने कहा, ''आप भी, जिसको जो गाली देनी है, वो सारी मोदी के खाते में पोस्ट कर दो. मैं गंदी से गंदी चीज से भी खाद बनाता हूं. कितना ही गंदा कूड़ा कचरा हो, मैं उसमें खाद बनाता हूं और उसी से कमल खिलाता हूं.''    

सीएम योगी आदित्यनाथ का दावा, लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिलेंगी 400 सीटें

प्रधानमंत्री ने बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा, ''कल जो दृश्य मैं देख रहा था, उसमें मुझे आपके परिश्रम की, आपके पसीने की महक आ रही थी. डगर-डगर मैं अनुभव करता था कि काशी के मेरे कार्यकर्ताओं ने इतनी भयंकर गर्मी में घर घर जाकर सबसे आशीर्वाद मांगा. मैं भी बूथ का कार्यकर्ता रहा हूं. मुझे भी दीवारों पर पोस्टर लगाने का सौभाग्य मिला है.''


गौरतलब है कि गुरुवार को पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने वाराणसी में रोडशो किया, जिसमें लाखों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. मोदी ने कहा, ''मैं पूरे देश का चुनाव देख रहा हूं. देश की जनता पांच साल के अनुभव के आधार पर अनेक आशाएं, अपेक्षाएं और आकांक्षाएं लेकर हमसे जुड़ गई है. ये बहुत बड़ा सौभाग्य है. इसने पूरे देश के राजनीतिक चरित्र को बदल दिया है क्योंकि पहले सरकारें बनती थीं. लोग सरकारें बनाते थे. सरकार चलती है, लोगों ने ये भी देखा है. सरकार चलाना हमारी जिम्मेदारी है और जनता सरकार बनाती है.''    

पीएम मोदी पर बनी बायोपिक फिल्म पर रोक जारी, SC ने कहा- हम इस मामले में दखल नहीं देंगे

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि ''मेरे भीतर के कार्यकर्ता को मैंने कभी मरने नहीं दिया. प्रधानमंत्री के रूप में मैं जिम्मेदारी निभा पा रहा हूं. प्रधानमंत्री होने के नाते जो दायित्व है, मैं उसमें सजग हूं लेकिन एमपी के नाते जो जिम्मेदारी है, उसमें भी सजग हूं और भाजपा कार्यकर्ता के रूप में भी उतना ही ... . कार्यकर्ता के नाते ये आपने मुझे सिखाया है.''    

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि आज हमारी पार्टी बड़ी है. उसका कारण अखबारों ने हमें बड़ा नहीं बनाया है, टीवी के स्क्रीन पर हम बडे़ नहीं बने हैं, हम बडे़ परिवारों से नहीं आए हैं. हम छोटे कार्यकर्ता हैं, जैसे कृष्ण के पास ग्वाले हुआ करते थे, हम वो ग्वाले हैं. जैसे राम जी के पास हनुमान जी की पूरी वानर सेना थी, जैसे छत्रपति शिवाजी के पास छोटे-छोटे किसान थे, मालवे थे, वैसे हम भारत मां के छोटे-छोटे सिपाही हैं.''

पीएम मोदी की कथनी और करनी में अंतर, देश को राहुल जैसा प्रधानमंत्री चाहिए : तेजस्वी यादव

प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि इस चुनाव के दो पहलू हैं. एक है काशी लोकसभा जीतना. ''मेरे हिसाब से ये काम कल पूरा हो गया है. एक काम अभी बाकी है ... वो है पोलिंग बूथ जीतना. एक भी पोलिंग बूथ भाजपा का झंडा झुकने नहीं देगा. मोदी कहता है कि मैं देश झुकने नहीं दूंगा. बूथ का कार्यकर्ता कहेगा कि मैं बीजेपी का झंडा झुकने नहीं दूंगा.''    

उन्होंने (PM Narendra Modi) कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि मई महीने की 40 डिग्री सेल्सियस गर्मी में भी दुनिया को दिखा देना है कि मतदान के पुराने सारे रिकार्ड हम तोड़ देंगे. ''मैं गुजरात में हमेशा चाहता था कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं का मतदान पांच प्रतिशत ज्यादा होना चाहिए लेकिन मैं नहीं कर पाया. क्या हम बनारस में ये कर सकते हैं?'' मोदी ने कहा, ''हिन्दुस्तान के लोकतंत्र की ताकत, 21वीं सदी की ताकत माताएं, बहनें बनने वाली हैं. हमारे पोलिंग बूथ पर 100 वोट पुरुष के तो 105 वोट महिलाओं के पड़ेंगे.''    

VIDEO : वाराणसी में पीएम मोदी के रोडशो में उमड़ा जनसमूह

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com