विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2019

तमिलनाडु में टीटीवी दिनाकरन की पार्टी के नेता के घर से 1.5 करोड़ रुपये बरामद

एएमएमके पार्टी कार्यकर्ताओं ने आयकर विभाग और चुनाव आयोग की टीम के साथ झड़प करने की कोशिश की. भीड़ को तीतर-बीतर करने के लिए पुलिस को हवा में फायरिंग करनी पड़ी.

तमिलनाडु में टीटीवी दिनाकरन की पार्टी के नेता के घर से 1.5 करोड़ रुपये बरामद
आयकर विभाग की टीम को कैश के कई पैकेट्स मिले हैं.
तमिलनाडु:

तमिलनाडु में टीटीवी दिनाकरन की पार्टी के एक नेता घर से 1.5 करोड़ रुपए नकद जब्त किए गए. आयकर विभाग ने थेनी जिले के अन्दिप्पत्ति स्थित एएमएमके नेता के यहां पर छापेमारी की. यहां 18 अप्रैल को उपचुनाव के लिए मतदान होना है. आयकर विभाग के अधिकारियों ने एनडीटीवी से बताया कि कैश के 94 पैकेट बरामद किए गए हैं, इनके साथ ङी वार्ड नंबर और वोटरों के नंबर भी वहां से मिले हैं. अधिकारियों ने दावा किया कि पैकेट्स पर 300 रुपये की मार्किंग थी और ये मतदाताओं को रिश्वत के तौर पर दिए जाने थे.

तमिलनाडु के थेनी लोकसभा क्षेत्र में संदिग्ध धन होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों ने एक दुकान पर छापा मारा. शुरुआत में एएमएमके पार्टी कार्यकर्ताओं ने आयकर विभाग और चुनाव आयोग की टीम के साथ भिड़ने की कोशिश की. इस दौरान कार्रवाई का विरोध कर रहे टीटीवी दिनाकरण नेतृत्व वाले अन्नाद्रमुक गुट के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ीं. 

DMK नेता कनिमोझी के घर पर IT की रेड, टैक्स अधिकारियों ने कहा- मिली थी 'गलत टिप'

अधिकारियों ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त निगरानी दस्ते के अधिकारी और आयकर विभाग के अधिकारियों की एक टीम छापा मारने पहुंची और उन्होंने वहां से नोटों के बंडल बरामद किए. यह धन कथित तौर पर मतदाताओं को बांटा जाना था. इस दल के थेनी जिले के अन्दिप्पत्ति स्थित एक दुकान पर पहुंचने पर दुकानदार दुकान का शटर गिरा फरार हो गया. ऐसा माना जा रहा है कि यह दुकान अन्नाद्रमुक (अम्मा मक्कल मुनेत्र कझगम) के एक समर्थक की है. उन्होंने बताया कि इसके बाद अन्नाद्रमुक के समर्थकों तथा अधिकारियों के बीच झड़प हो गई और हंगामा होने पर पुलिस ने हवा में चार बार गोलियां चलाईं. वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है.

आयकर छापेमारी पर राजस्व विभाग के जवाब से नाराज हुआ चुनाव आयोग, कहा-यह शिष्टाचार के खिलाफ

इस सिलसिले में अन्नाद्रमुक के चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘बरामद किए गए लिफाफों पर वार्ड नंबर और मतदाताओं की संख्या लिखी हुई है इसके अलावा प्रत्येक लिफाफे पर 300 रुपए लिखे हुए हैं.' गौरतलब है कि तमिलनाडु में दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होना है. चुनाव आयोग मतदाताओं को लुभाने के लिए अवैध नकदी के आरोपों के चलते वैल्लोर संसदीय क्षेत्र में पहले ही चुनाव रद्द कर चुका है.

मुश्किल में फंस सकते हैं कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी, आयकर विभाग ने की यह मांग

Video: सिंपल समाचार : क्या आपके इनकम टैक्‍स से चलता है देश?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
तमिलनाडु में टीटीवी दिनाकरन की पार्टी के नेता के घर से 1.5 करोड़ रुपये बरामद
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Next Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com