Tamil Nadu Election Results 2019: जानिए तमिलनाडु लोकसभा सीटों के चुनाव परिणाम से जुड़ी जरूरी बातें

Tamil Nadu Lok Sabha Election Results 2019: 39 सीटों वाले राज्‍य तमिलनाडु में मुकाबला कांटे का है. यहां 72 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

Tamil Nadu Election Results 2019: जानिए तमिलनाडु लोकसभा सीटों के चुनाव परिणाम से जुड़ी जरूरी बातें

Tamil Nadu Election Results 2019: तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटें हैं

नई दिल्‍ली:

तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटें (Tamil Nadu Lok Sabha Seats) हैं. राजनीतिक रूप से यह प्रदेश बड़ी अहमियत रखता है. इस राज्य में दो प्रमुख राजनीतिक दल ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) सत्ता में बने रहे हैं. तमिलनाडु (Tamil Nadu) में लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) और 18 विधानसभा सीटों (Tamil Nadu Assembly Election 2019) के लिए हुए उपचुनाव के तहत मतदान 18 अप्रैल को हुआ. राज्य में एक चरण के चुनाव में कुल 72 फीसदी मतदान हुआ.  दूसरे राज्‍यों समेत तमिलनाडु की सभी लोकसभा सीटों के परिणाम (Tamil Nadu Election Results) 23 मई को जारी किए जाएंगे. चुनाव के नतीजों (Election Results) के बाद स्थिति साफ हो जाएगी कि राज्‍य और केंद्र में किसकी सत्ता काबिज होगी. 

NDTV के पोल ऑफ एग्जिट पोल्स (Poll of Exit Poll 2019) के अनुसार तमिलनाडु में डीएमके-कांग्रेस को 27 सीटें मिल सकती हैं, जबकि यहां एआईएडीएमके- बीजेपी को 11 सीटें मिलने की संभावना है.  उधर, India TV-CNX के सर्वे के अनुसार डीएमके-कांग्रेस को 26 और एआईएडीएमके- बीजेपी को 12 सीटें मिल रही हैं. वहीं, News 24-Todays Chanakya के सर्वे के अनुसार डीएमके-कांग्रेस को तमिलनाडु में 31 और एआईएडीएमके- बीजेपी को 6 सीटें आ रही हैं.  इसी तरह Aaj Tak- Axis My India के सर्वे में 34-38 सीटें डीएमके-कांग्रेस को और एआईएडीएमके- बीजेपी को 0-4 सीटें दी गई हैं. 

Tamil Nadu  Election Results 2019: तमिलनाडु की लोकसभा सीटों का रिजल्‍ट कैसे करें चेक

लोकसभा चुनाव के परिणाम (Lok Sabha election 2019 ) 23 मई को घोषित किए जाएंगे. वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी और चुनाव आयोग की वेबसाइट - (https://eci.gov.in/) पर चुनाव परिणाम चेक किए जा सकेंगे. आप 23 मई को लोकसभा चुनाव परिणाम  (Lok Sabha election results) से जुड़े सभी अपडेट ndtv.in/elections और https://khabar.ndtv.com/elections/live-tv पर चेक कर सकते हैं. 

तमिलनाडु की सभी लोकसभा सीटों के चुनाव परिणाम 

उम्‍मीदवारों के नाम, उनकी पार्टी और अन्‍य संबंधित सूचना जैसे कि आय, संपत्ति और उनके खिलाफ आपराधिक मामलों की जानकारी आप यहां चेक कर सकते हैं: https://khabar.ndtv.com/elections/candidates-list-2019 

तिरुवल्लुर इलेक्शन रिजल्ट
चेन्नई उत्तर इलेक्शन रिजल्ट
चेन्नई दक्षिण इलेक्शन रिजल्ट
चेन्नई सेंट्रल इलेक्शन रिजल्ट
श्रीपेरम्बुदूर इलेक्शन रिजल्ट
कांचीपुरम इलेक्शन रिजल्ट
अरक्कोणम इलेक्शन रिजल्ट
कृष्णागिरी इलेक्शन रिजल्ट
धर्मपुरी इलेक्शन रिजल्ट
तिरुवन्नमलई इलेक्शन रिजल्ट
अरनी इलेक्शन रिजल्ट
विलुप्पुरम इलेक्शन रिजल्ट
कल्लाकुरिची इलेक्शन रिजल्ट
सलेम इलेक्शन रिजल्ट
नामक्कल इलेक्शन रिजल्ट
इरोड इलेक्शन रिजल्ट
तिरुपुर इलेक्शन रिजल्ट
नीलगिरी इलेक्शन रिजल्ट
कोयंबटूर इलेक्शन रिजल्ट
पोल्लाची इलेक्शन रिजल्ट
डिंडीगुल इलेक्शन रिजल्ट
करूर इलेक्शन रिजल्ट
तिरुचिरापल्ली इलेक्शन रिजल्ट
पेरम्बलूर इलेक्शन रिजल्ट
कुड्डालोर इलेक्शन रिजल्ट
चिदंबरम इलेक्शन रिजल्ट
मयिलादुतुरई इलेक्शन रिजल्ट
नागपट्टिनम इलेक्शन रिजल्ट
तंजावूर इलेक्शन रिजल्ट
शिवगंगा इलेक्शन रिजल्ट
मदुरै इलेक्शन रिजल्ट
थेनी इलेक्शन रिजल्ट
विरुधुनगर इलेक्शन रिजल्ट
रामनाथपुरम इलेक्शन रिजल्ट
थूथुक्कुडी इलेक्शन रिजल्ट
तेनकासी इलेक्शन रिजल्ट
तिरुनेलवेली इलेक्शन रिजल्ट
कन्याकुमारी इलेक्शन रिजल्ट

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव कुल सात चरणों में कराए जा रहे हैं. पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को वोट डाले गए, जबकि अंतिम चरण के लिए 19 मई को मतदान होगा. लोकसभा की 543 सीटों के लिए करीब 2 हजार से भी ज्‍यादा पार्टियों के 8 हजार उम्‍मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस चुनाव से 17वीं लोकसभा चुनी जाएगी. सबसे ज्‍याद सीटें जीतने वाली पार्टी या गठबंधन प्रधानमंत्री का चुनाव करेगा. 
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com