विज्ञापन
This Article is From May 01, 2019

शत्रुघ्न सिन्हा के पास 112.22 करोड़ की संपत्ति, जानिए- रविशंकर प्रसाद के पास क्या है?

हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए शत्रुघ्न सिन्हा का पटना साहिब सीट पर केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद से सीधा मुकाबला

शत्रुघ्न सिन्हा के पास 112.22 करोड़ की संपत्ति, जानिए- रविशंकर प्रसाद के पास क्या है?
पटना साहिब से लोकसभा चुनाव लड़ रहे शत्रुघ्न सिन्हा के पास 112.22 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है.
पटना:

अभिनेता से नेता बने और पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के पास 112.22 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. तीन दशक तक भाजपा में रहे शुत्रघ्न सिन्हा हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं. पटना साहिब सीट पर उनका सीधा मुकाबला केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद से है.

बिहारी बाबू के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा ने रिटर्निंग ऑफिसर को नामांकन पत्रों के साथ दिए गए अपने हलफनामों में 112.22 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति बताई है. जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा के प्रसाद के पास 22.09 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है. प्रसाद ने 26 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था , जबकि सिन्हा ने कल यानि 29 अप्रैल को अपना पर्चा दाखिल किया था.

हलफनामे के अनुसार, सिन्हा के पास 8.60 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 103.61 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है जबकि उनकी पत्नी पूनम शत्रुघ्न सिन्हा के पास 18.67 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 62.65 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है . पूनम सिन्हा लखनऊ लोकसभा सीट से केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. 1967 में एफटीआईआई, पुणे से स्नातक की उपाधि प्राप्त सिन्हा ने नकदी के रूप में 4,58,232 रुपये दर्शाए हैं जबकि उनकी पत्नी के पास नकदी 5,95,366 रुपये है.

जिन्ना ने आजादी की लड़ाई में बड़ा योगदान दिया, वह मुस्लिम सिर्फ इसलिए शत्रुघ्न सिन्हा को देश विरोधी कहा जा रहा है : माजिद मेमन

सिने अभिनेता सिन्हा के पास 2.74 करोड़ रुपये बैंक में सावधि जमाओं के तौर पर और 29.10 लाख रुपये शेयर, बॉन्ड, म्यूचुअल फंड में निवेश के रूप में हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 10.68 करोड़ रुपये एफडी के तौर पर तथा 2.96 करोड़ रुपये शेयर, बॉन्ड, म्यूचुअल फंड में निवेश के रूप में है. शपथपत्र में सिन्हा ने दर्शाया है कि उनके पास मौजूद सोने, चांदी और कीमती पत्थरों की कीमत 1.03 करोड़ रुपये है जबकि उनकी पत्नी पूनम सिन्हा के पास 1.15 करोड़ रुपये के गहने हैं. हलफनामे के मुताबिक, सिन्हा के पास एक एंबेसडर, दो कैमरी, एक-एक फॉरच्यूनर, इनोवा, मारुति सियाज और स्कॉर्पियो समेत कुल सात कारें हैं, जिनकी कीमत 14.80 लाख रुपये है, जबकि उनकी पत्नी के पास 2013 की मर्सिडीज कार है जिसकी कीमत 48.20 लाख रुपये है.

मोहम्मद अली जिन्ना वाले बयान पर अब शत्रुघ्न सिन्हा ने दी सफाई

सिन्हा और उनकी पत्नी ने बैंकों या वित्तीय संस्थानों से कोई ऋण नहीं लिया है और न ही सरकार का कोई बकाया है, लेकिन दोनों पर अपनी अभिनेता बेटी सोनाक्षी सिन्हा का करोड़ों में बकाया है. मार्च 2019 तक, बकाया राशि जो सिन्हा को अपनी अभिनेता बेटी सोनाक्षी सिन्हा को चुकाना है, वह 10.59 करोड़ रुपये है, जबकि उनकी पत्नी ने अपनी बेटी से 16.18 करोड़ रुपये लिए हैं. हलफनामे के अनुसार सिन्हा की घोषित वार्षिक आय 2018-19 में घटकर 63,87,233 रुपये हो गई, जो 2015-16 में 1,28,38,400 रुपये (1.28 करोड रूपये) थी, जबकि उनकी पत्नी की वार्षिक आय 2014-15 के 53,94,830 रुपये की तुलना में बढकर 1,34,24,388 रूपये हो गयी है.

अमित शाह ने शत्रुघ्न सिन्हा पर साधा निशाना, कहा-जैसी पार्टी होती है वैसी ही सोच होती है

सिन्हा के प्रतिद्वंद्वी और भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद और उनकी पत्नी के पास बॉलीवुड स्टार और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा की तुलना में कम संपत्ति है. नामांकन पत्र के साथ रविशंकर प्रसाद द्वारा दायर हलफनामे के अनुसार प्रसाद के पास 18.35 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 3.74 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी माया शंकर के पास 1.43 करोड रुपये की चल संपत्ति है पर उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है. प्रसाद या उनकी पत्नी के खिलाफ किसी भी बैंक, वित्तीय संस्थानों का कोई बकाया ऋण या बकाया नहीं है.

शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने कहा, मैंने कभी राजनाथ सिंह को एक शब्द नहीं कहा, सिर्फ...

प्रसाद के पास 48,70,513 रुपये के तीन वाहन टोयोटा फॉर्च्यूनर, होंडा एकॉर्ड और स्कॉर्पियो एसयूवी हैं जबकि उनकी पत्नी के पास 11.50 लाख रुपये की होंडा सिटी कार है. प्रसाद की पत्नी माया शंकर के पास 17.05 लाख रुपये का 550 ग्राम सोना है जबकि कानून मंत्री के पास 62,400 रुपये का 20 ग्राम सोना है. सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने वकील, प्रसाद ने 1972-76 के बीच पटना कॉलेज, पटना से स्नातक और स्नातकोत्तर किया, जबकि उन्होंने 1976-79 में पटना लॉ कॉलेज से एलएलबी पूरा किया.

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत पटना साहिब सहित बिहार के कुल आठ निर्वाचन क्षेत्रों में 19 मई को मतदान होगा.

VIDEO : मुकाबला शत्रुघ्न सिन्हा और रविशंकर प्रसाद का
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं