बांग्ला एक्टर के साथ सेल्फी की होड़ में टूटा स्टेज
नई दिल्ली:
पश्चिम बंगाल के झारग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, बांग्ला सिनेमा की अभिनेत्री नुसरत जहां टीएमसी के लिए एक रैली कर रही थीं. इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की, जिस वजह से स्टेज टूट गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बता दें कि नुसरत जहां टीएमसी की बसीरहाट से उम्मीदवार भी हैं. इस घटना को लेकर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें नुसरत जहां स्टेज के टूटने के साथ ही लोगों से न घबराने की अपील कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं