लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर समाजवादी पार्टी ने 6 लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव, बंदायू धर्मेन्द्र यादव, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, इटावा से कमलेश कठेरिया, रॉबर्ट्सगंज से भाईलाल कोल और बहराइच से शब्बीर वाल्मिकी के नामों की घोषणा की गई है. आपको बता दें कि धर्मेन्द्र यादव और अक्षय यादव तो मुलायम सिंह यादव के ही परिवार से आते हैं. इससे पहले कांग्रेस ने भी उत्तर प्रदेश में सपा औप बीएसपी गठबंधन की ओर से सीटों के ऑफर की खबरों के बीच 15 प्रत्याशियों की घोषणा की है. सूत्रों से मिल रही है जानकारी के मुताबिक सपा-बसपा गठबंधन की ओर से मिले ऑफर पर कांग्रेस में उहापोह की स्थिति है और अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं हो पाया है. हालांकि सपा और बीएसपी ने सोनिया गांधी की सीट रायबरेली और राहुल गांधी की अमेठी में कोई प्रत्याशी न उतारने का फैसला पहले ही कर लिया था.
Samajwadi Party releases first list of 6 candidates for Lok Sabha polls. Mulayam Singh Yadav to contest from Mainpuri. pic.twitter.com/KUiQdNIOjR
— ANI UP (@ANINewsUP) March 8, 2019
लोकसभा चुनाव : राहुल गांधी की अमेठी में जब स्मृति ईरानी ने सबको चौंका दिया था
बात करें समाजवादी पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव ने पिछली बार आजमगढ़ सीट से भी चुनाव लड़ा था. इस बार देखने वाली बात यह होगी कि पूर्वांचल की महत्वपूर्ण सीट पर किसे टिकट मिलता है. कुल मिलाकर प्रत्याशियों की घोषणा के बीच उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के गठबंधन की संभावनाएं पूरी तरह से खत्म नहीं हुई हैं.
सपा-बसपा यूपी में कांग्रेस को दे सकती है सीटें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं