कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को देश का अगला प्रधानमंत्री बताया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) उत्तर प्रदेश की अगली मुख्यमंत्री होंगी. पार्टी के पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना (vtar Singh Bhadana) ने यह बात कही है. अवतार सिंह भड़ाना यहां कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र अग्रवाल के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आए हुए थे. हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए वरिष्ठ गुर्जर नेता भड़ाना ने कहा कि उनका समाज जानता है कि उन्होंने भाजपा क्यों छोड़ी. गुर्जर समाज को सम्मान चाहिए. जहां गुर्जर समाज को सम्मान नहीं वहां वह एक पल भी नहीं रह सकते हैं.
यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- अगर उनके नेता देशभक्त होते तो राजीव, इंदिरा का सम्मान करते
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ही गुर्जर समाज को सम्मान मिलता है. वह भाजपा को हरा कर सिद्ध करेंगे कि गुर्जर समाज सम्मान के लिए जीता है. पूर्व सांसद भड़ाना ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने गुर्जर समुदाय को सम्मान दिया था. उपमुख्यमंत्री से लेकर मंत्री के पदों पर गुर्जर समुदाय के लोगों की नियुक्ति की गई थी. उनके बेटे हरेंद्र अग्रवाल मेरठ से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. इसलिए वह ईमानदार मुख्यमंत्री के ईमानदार बेटे को जिताने की अपील करने यहां आए हैं.
यह भी पढ़ें: प्रियंका की एंट्री के बाद नए तेवर में कांग्रेस, आंध्र प्रदेश के बाद अब पश्चिम बंगाल में भी 'एकला चलो' रणनीति पर फोकस
भड़ाना ने दावा किया कि इस बार राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री और प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनेंगी. कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी ने पिछड़ों, दलितों और किसानों की नहीं सुनी. भड़ाना समाज की पगड़ी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि अब बदलाव लाने का वक्त है. बता दें कि भड़ाना 1991 में पहली बार कांग्रेस के टिकट पर फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए थे. उसके बाद 1999 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें मेरठ लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया और उन्होंने जीत दर्ज की. एक बार फिर 2004 में वह फरीदाबाद से कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे और जीत हासिल की. साल 2009 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने फरीदाबाद से जीत दर्ज की.
गांधी परिवार में क्या राजशाही चलती है? सवाल उछलने पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी?
उत्तर प्रदेश में 80 सीटें, 7 चरणों में मतदान
11 अप्रैल: गौतमबुद्ध नगर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, सहारनपुर
18 अप्रैल: अलीगढ़, अमरोहा, बुलंदशहर, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी, नगीना
23 अप्रैल: मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत
29 अप्रैल: शाहजहांपुर, खेड़ी़, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कनौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर
6 मई: फिरोजाबाद, धौरहरा, सीतापुर, माेहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा
12 मई: सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही
19 मई: महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सालेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज
VIDEO: क्या राहुल बन सकते हैं अगले पीएम?
(इनपुट: भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं