विज्ञापन
This Article is From May 16, 2019

चुनाव 2019: नया शब्द गढ़ते हुए PM मोदी पर राहुल ने साधा निशाना, कहा- अंग्रेजी डिक्शनरी में जुड़ा नया शब्द 'Modilie'

Elections 2019: राहुल गांधी ने ‘मोदीलाई’ नामक जिस शब्द का उल्लेख किया उससे जुड़े स्नैपशॉट में इसके कई अर्थ भी बताए गए हैं.

चुनाव 2019: नया शब्द गढ़ते हुए PM मोदी पर राहुल ने साधा निशाना, कहा- अंग्रेजी डिक्शनरी में जुड़ा नया शब्द 'Modilie'
लोकसभा चुनाव: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी( File Photo)
नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर कटाक्ष करते हुए बुधवार को कहा कि अंग्रेजी के शब्दकोश में ‘मोदीलाई (Modilie)' नामक शब्द जुड़ गया है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर कहा, ‘अंग्रेजी शब्दकोश में नया शब्द शामिल हुआ है. इससे जुड़ा स्नैपशॉट शेयर कर रहा हूं.' गांधी ने ‘मोदीलाई' नामक जिस शब्द का उल्लेख किया उससे जुड़े स्नैपशॉट में इसके कई अर्थ भी बताए गए हैं. शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में बताया गया कि इसका अर्थ 'लगातार और आदतन झूठ बोलना', 'बिना रुके झूठ बोलना' बताया गया है. राहुल गांधी ने गुरुवार को एक और ट्वीट किया. इसमें उन्होंने एक वेबसाइट का लिंक शेयर करते हुए लिखा, '‘Modilie' एक नया शब्द है, यह पूरे विश्व में मशहूर हो गया है. अब एक वेबसाइट भी आ गई है, जिसमें सबसे अच्छे ‘मोदीलाई' की लिस्ट है'

बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को पटना में पार्टी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा और राजद की मीसा भारती के लिए प्रचार करेंगे. कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह ने मीडिया को बताया कि गांधी दोपहर साढ़े तीन बजे विक्रम में भारती के लिए एक रैली को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि शाम साढ़े चार बजे वह सिन्हा के लिए राजेन्द्र नगर में मोईनुल हक स्टेडियम से रोडशो शुरू करेंगे और यह नाला रोड के ‘टी' प्वाइंट पर समाप्त होगा. सिन्हा जहां पटना साहिब से चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती पाटलीपुत्र लोकसभा सीट से मैदान में हैं. राजद और कांग्रेस बिहार में विपक्षी महागठबंधन के तहत एक साथ मिल कर चुनाव लड़ रही हैं. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी शहर में 11 मई को एक रोडशो का आयोजन किया था.

त्रिशंकु लोकसभा की स्थिति में आपका PM उम्मीदवार कौन होगा, राहुल गांधी या मायावती? तेजस्वी ने NDTV को दिया यह जवाब

राहुल गांधी ने नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आड़े हाथ लिया और कहा कि मोदी, मनमोहन सिंह का मजाक उड़ाया करते थे, लेकिन पांच साल बाद आज देश मोदी का मजाक उड़ा रहा है. एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मोदी, मनमोहन सिंह का मजाक उड़ाते रहते थे लेकिन अब पांच साल बाद, मोदी जी, मनमोहन जी का मजाक नहीं उड़ाते. आज देश मोदी जी का मजाक उड़ा रहा है.' कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी पर नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसलों से देश की अर्थव्यवस्था को ‘‘तबाह'' करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी अगर मनमोहन सिंह से सलाह लेते तो कभी नोटबंदी और जीएसटी नहीं लाते.

लोकसभा चुनाव: राहुल को पीएम बनाने के सवाल पर TMC से जुड़े सूत्रों ने कहा- PM मोदी को बाहर करने के लिए कुछ भी करेंगे

गांधी माल और सेवा कर (जीएसटी) को ‘गब्बर सिंह टैक्स' कहते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एकदम सही भविष्यवाणी की थी कि इन दोनों फैसलों के कारण देश की जीडीपी में गिरावट आएगी. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री सोचते हैं कि केवल एक व्यक्ति ही देश को चला सकता है लेकिन असलियत में यह जनता है जो देश चलाती है.' राहुल ने प्रधानमंत्री द्वारा हाल ही में अपने पिता के बारे में की गई टिप्पणियों पर भी इशारों ही इशारों में निशाना साधा. राहुल ने कहा, "आप मेरे परिवार के बारे में जो बोलना चाहते हैं, बोलिये. अगर आप गाली देना चाहते हैं, तो आप वह भी कर सकते हैं.'

योगी आदित्यनाथ का प्रियंका और राहुल गांधी पर हमला, कहा- इटली में जाकर मांगें वोट

उन्होंने कहा, मैं कांग्रेस से संबंध रखता हूं और मैं आपकी नफरत का जवाब प्यार से दूंगा क्योंकि यह हमारे डीएनए में है. मैंने यह चीज पंजाब के लोगों से सीखी है और यही बात हमें गुरू नानक देव ने भी बताई है.' उन्होंने मोदी पर आरोप लगाए कि उन्होंने दो करोड़ रोजगार सृजित करने और हर नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख रूपये डालने जैसे अपने चुनावी वादे पूरे नहीं किये. कांग्रेस अध्यक्ष ने पंजाब में भाजपा-शिरोमणि अकाली दल गठबंधन पर हमला करते हुए वादा किया कि 2015 के गुरू ग्रंथ साहिब बेअदबी मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

क्या अब भी नाराज हैं सिद्धू? पंजाब में कांग्रेस कितनी सीटें जीतेंगी के सवाल पर बोले- मुझसे क्यों पूछते हो कैप्टन से पूछो...

Video: वोट डालने के बाद राहुल गांधी और प्रियंका ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com