विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2019

बिहार में चुनावी रैलियों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मंच साझा करेंगे तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने महागठबंधन में शामिल कांग्रेस, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर और रालोसपा के नेताओं के साथ पटना में सोमवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं निश्चित रूप से उनके साथ मंच साझा करूंगा और आने वाले दिनों में आप इसे देखेंगे.

बिहार में चुनावी रैलियों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मंच साझा करेंगे तेजस्वी यादव
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव साथ करेंगे मंच साझा
पटना:

राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने हाल के दिनों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ उनके मंच साझा नहीं किए जाने पर विपक्षी महागठबंधन में ''दरार'' की अटकलों के बीच सोमवार को स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में बिहार में चुनावी रैलियों के दौरान वे कांग्रेस अध्यक्ष के साथ मंच साझा करेंगे. राहुल गांधी ने बिहार में अब तक चार चुनावी रैलियों को संबोधित किया है लेकिन तेजस्वी ने कांग्रेस अध्यक्ष के साथ मंच साझा नहीं किया. तेजस्वी ने महागठबंधन में शामिल कांग्रेस, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर और रालोसपा के नेताओं के साथ पटना में सोमवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं निश्चित रूप से उनके (राहुल गांधी) साथ मंच साझा करूंगा और आने वाले दिनों में आप इसे (मंच साझा करना) देखेंगे.

नीतीश जी किस नाम की मज़दूरी मांग रहे है : तेजस्वी कुमार

तेजस्वी ने इसे रणनीति का एक हिस्सा बताते हुए कहा कि हमें (महागठबंधन के नेताओं) चुनाव प्रचार के दौरान अधिक से अधिक स्थानों को कवर करना चाहिए. उन्होंने 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि यही बात उस दौरान भी कही जा रही थी क्योंकि लालू प्रसाद, राहुल गांधी और नीतीश कुमार मंच साझा नहीं कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उस समय भी यही रणनीति थी कि तीनों नेता चुनाव प्रचार के दौरान अधिक से अधिक विधानसभा क्षेत्र कवर करना चाहते थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के बिहार में एकसाथ रैलियों को संबोधित किए जाने के बारे तेजस्वी ने आरोप लगाया कि उनका एकसाथ होना उनकी मजबूरी है क्योंकि अगर वे ऐसा नहीं करेंगे तो उनकी सभा में एक हजार लोग भी नहीं जुट पाएंगे.

तेजस्वी यादव ने एनडीटीवी का वीडियो शेयर कर बताए 'राष्ट्रवाद' के मायने

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार में प्रधानमंत्री की रैली के दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार हमेशा इसलिए मौजूद रहते हैं क्योंकि वे अच्छी तरह से जानते हैं कि अगर वे प्रधानमंत्री की रैली में नहीं जाते हैं, तो भाजपा के लोग उनपर संदेह करना शुरू कर देंगे कि वे फिर से कहीं मेरी तरफ तो नहीं आ गए. बता दें कि 26 अप्रैल को समस्तीपुर में होने वाली रैली में दोनों नेता एक ही स्टेज पर दिखेंगे. दोनों ने नेता महागठबंधन के उम्मीदवार अशोक राम के लिए वोट मांगेंगे. ध्यान हो कि कांग्रेस के अशोक राम के खिलाफ एनडीएन ने लोजपा के उम्मीदवार रामचंद्र पासवान को मैदान में उतारा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
बिहार में चुनावी रैलियों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मंच साझा करेंगे तेजस्वी यादव
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Next Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com