
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पसवान पर शनिवार को जमकर निशाना साधा. राबड़ी ने यहां तक कहा कि कभी दिल्ली में सरकारी आवास पाने के लिए पासवान लालू के पैरों में गिरकर गिड़गिड़ा रहे थे. रामविलास पासवान अपनी चुनावी रैलियों में जेल में बंद राजद प्रमुख लालू यादव पर अक्सर निशाना साधते रहते हैं और कहते हैं कि लालू अपनी करनी का फल भुगत रहे हैं. गौरातलब है कि लालू यादव चारा घोटाले के मामले में रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं.
मोहम्मद अली जिन्ना वाले बयान पर अब शत्रुघ्न सिन्हा ने दी सफाई
राबड़ी ने पासवान पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'रामविलास पासवान जी कह रहे हैं कि लालू जी करनी का फल भोग रहे हैं. ठीक ही बोले हैं. पासवान जैसे राजनीतिक रूप से ख़त्म आदमी को 2010 में लालू जी ने अपने कोटे से राज्यसभा MP बना ज़िंदा किया. जो तब दिल्ली में मात्र सरकारी आवास प्राप्त करने के लिए लालू जी के पैरों में गिर कर गिड़गिड़ा रहे थे.'
पीएम मोदी की कथनी और करनी में अंतर, देश को राहुल जैसा प्रधानमंत्री चाहिए : तेजस्वी यादव
रामबिलास पासवान जी कह रहे है लालू जी करनी का फल भोग रहे है। ठीक ही बोले है..पासवान जइसे राजनीतिक रूप से ख़त्म आदमी को 2010 में लालू जी ने अपने कोटे से राज्यसभा MP बना ज़िंदा किया। जो तब दिल्ली में मात्र सरकारी आवास प्राप्त करने के लिए लालू जी के पैरों में गिर गिड़गिड़ा रहे थे..
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) April 27, 2019
राबड़ी यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने आगे लिखा, 'पासवान जी, इतना भी ज़मीर को जातिवादी भाजपाईन के यहां गिरवी मत रखिए. लालू जी ने आप जैसे और नीतीश कुमार जैसे व्यक्तियों को जीवनदान दिया है. और यह काम कोई बड़े दिलवाला महापुरुष ही कर सकता है. आप जैसों के वश का यह है भी नहीं..लालू ऐसे ही नहीं बना जाता.. कभी अलौली जाकर भी संभाल करिए..'
सरकार से नही मिली कोई मदद, तो गुस्साए शख्स ने खुद बना डाली पूरी सड़क, देखें VIDEO
पासवान जी, इतना भी ज़मीर को जातिवादी भाजपाईन के यहाँ गिरवी मत रखिए। लालू जी ने आप जैसे और नीतीश कुमार जैसे व्यक्तियों को जीवनदान दिया है। और यह काम कोई बड़े दिलवाला महापुरुष ही कर सकता है। आप जैसों के वश का यह है भी नहीं..लालू ऐसे ही नहीं बना जाता..कभी अलौली जाकर भी संभाल करिए..
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) April 27, 2019
कन्हैया कुमार के लिए बेगूसराय पहुंचे 'गनी भाई', बोले- जनता धरती पुत्र को जिताने का मन...
पासवान के साथ साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए राबड़ी ने लिखा, 'रामविलास जी और नीतीश जी जैसे मौसमी वैज्ञानिक RSS की चाटुकारिता कर रहे हैं. कहीं भी फंसते हैं तो लालू नाम की चालीसा का जाप करने में लग जाते हैं. मोदी, नीतीश, रामविलास जैसे सब लोग मिलकर लालू जी को नहीं झुका पाए तो अब 29 बरस के बेटे तेजस्वी के पीछे पड़ गए हैं. जनता इनको दौड़ाएगी...'
BJP प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने की जनता से अपील- मेरे पैरों में घुंघरू बंधा दे तो फिर मेरी चाल देख ले
रामबिलास जी और नीतीश जी जैसे मौसमी वैज्ञानिक RSS की चाटुकारिता कर रहे है। कहीं भी फँसते है तो लालू नाम की चालीसा का जाप करने में लग जाते है। मोदी, नीतीश, रामबिलास जैसे सब लोग मिलकर लालू जी को नहीं झुका पाए तो अब 29 बरस के बेटा तेजस्वी के पीछे पड़ गया है। जनता इनको दौड़ाएगी..
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) April 27, 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं