विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2019

राबड़ी देवी ने नाबालिग से रेप के दोषी विधायक की पत्नी के लिए मांगे वोट, कहा-यादवों को बदनाम करने के लिए फंसाया

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने नाबालिग से बलात्कार मे उम्रकैद की सजा काट रहे विधायक राज बल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी के लिए वोट मांगा है.

राबड़ी देवी ने नाबालिग से रेप के दोषी विधायक की पत्नी के लिए मांगे वोट, कहा-यादवों को बदनाम करने के लिए फंसाया
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की फाइल फोटो.
नई दिल्ली:

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी(Rabri Devi) ने नाबालिग से बलात्कार मे उम्रकैद की सजा काट रहे विधायक राज बल्लभ  यादव की पत्नी विभा देवी के लिए वोट मांगा है. उन्होंने गुरुवार को नवादा में एक रैली के जरिए विभा यादव को जिताने की अपील की. बलात्कार मामले में फंसने के बाद से राजद ने विधायक राज बल्लभ को पार्टी से निलंबित कर दिया था. मगर इस बार उनकी पत्नी को  टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने नवादी की रैली में कहा , "सभी लोगों से मेरी अपील रहेगी, जिस तरह राज बल्लभ (रेप के मामले में दोषी) जी को ये लोग फंसाने का काम किया, जेल भेजने का काम किया, यादवों को बदनाम करने का काम किया है... विभा देवी प्रत्याशी हैं, विभा देवी को जिताने का काम करिएगा..." 

विधायक सहित छह लोग हुए थे दोषी करार
बिहार के नवादा में साल 2016 में नाबालिग से रेप के मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निलंबित विधायक राजबल्लभ यादव को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. उसपर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है. 15 दिसंबर को पटना की एक अदालत ने विधायक सहित छह आरोपियों को मामले में दोषी करार दिया था और सजा सुनाने के लिए 21 दिसंबर की तारीख तय की थी. पटना के सांसदों और विधायकों के मामलों की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत के न्यायाधीश परशुराम सिंह यादव ने चार दिसंबर को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. न्यायाधीश सिंह ने शनिवार को इस मामले में अपना फैसला सुनाते हुए विधायक सहित सभी छह आरोपियों को दोषी करार दिया था. विशेष लोक अभियोजक कैसर इमाम ने बताया था कि इस मामले में सभी दोषियों को अदालत 21 दिसंबर को सजा सुनाएगी.

बचाव पक्ष के अधिवक्ता वीरेन कुमार ने बताया था कि इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा. नवादा से राजद विधायक राजबल्लभ यादव पर दो साल पहले छह फरवरी, 2016 को पथरा इंगलिश गांव स्थित उनके आवास पर एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया था. इस मामले की प्राथमिकी घटना के तीन दिन बाद 9 फरवरी को नालंदा जिले के महिला थाने में दर्ज कराई गई थी. इसमें सहयोग करने तथा नाबालिग छात्रा को विधायक के घर तक पहुंचाने वाली नालंदा जिले की सुलेखा देवी, उसकी मां राधा देवी, बहन टुसी देवी, बेटी छोटी व दामाद संदीप सुमन को आरोपी बनाया गया था.

वीडियो- IRCTC टेंडर घोटाला : राबड़ी-तेजस्वी को बेल 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com