
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को दिल्ली की उत्तर पूर्व संसदीय सीट से पार्टी प्रत्याशी शीला दीक्षित के समर्थन में एक रोड शो किया, जिसे देखने लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. प्रियंका ने लोगों से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि उनका जन्म दिल्ली में हुआ है और दावा किया कि वह यहां के लोगों की आकांक्षाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहतर जानती हैं जो यहां केवल पांच वर्षों से हैं. शीला दीक्षित के समर्थन में राष्ट्रीय राजधानी में पहला रोड शो करते हुए प्रियंका गांधी ने मोदी को चुनौती दी कि वह जीएसटी, नोटबंदी और महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर चुनाव लड़ें.
तेज बहादुर यादव का नामांकन रद्द होने के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
गांधी और दीक्षित ने यह रोड शो अल्पसंख्यक बहुल इलाके सीलमपुर से एक मिनीबस की छत पर सवार होकर शुरू किया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपका अपमान नहीं कर सकती. हम भाजपा की तरह अभिमानी नहीं हैं. आपको पता है कि आज हम जो भी हैं वह आपकी वजह से हैं.'' प्रियंका ने कहा, ‘‘मोदी जी दिल्ली में पांच वर्षों से हैं. मेरा जन्म महानगर में हुआ था. हमने हर गलियां देखी हैं. मैं आपको (मोदी) बताऊंगी कि दिल्ली के लोग क्या सोचते हैं. वे आपकी बकवास से थक चुके हैं. आप रेस कोर्स रोड आवास तक सीमित रहे.''
सात रेस कोर्स रोड प्रधानमंत्री का सरकारी आवास है. इसका का नाम 2016 में बदलकर लोक कल्याण मार्ग में कर दिया गया था. जीएसटी मुद्दे को उठाते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि नयी कर व्यवस्था ने व्यवसायियों की कमर तोड़ दी. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने पूछा कि क्या उन्हें नौकरियां मिलीं तो जवाब नहीं में मिला. उन्होंने लोगों से पूछा, ‘‘वह (मोदी) सैनिकों, युवकों और महिलाओं की रक्षा नहीं कर सके लेकिन उन्हें कौन जिम्मेदार ठहराएगा और कौन उनसे जवाब मांगेगा.''
यूपी-पश्चिम बंगाल में पीएम नरेंद्र मोदी और दिल्ली में राहुल गांधी करेंगे चुनावी रैलियां
इस पर भीड़ ने जवाब दिया, ‘‘हम मांगेंगे.'' उन्होंने हाथ लहरा कर लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया. इस दौरान कार्यकर्ता ‘‘देश में आंधी प्रियंका गांधी'', ‘‘प्रियंका नहीं ये आंधी है, दूसरी इंदिरा गांधी है'' के नारे लगा रहे थे. रोड शो के लिए कांग्रेस के बैनरों से सड़क को पाट दिया गया. प्रियंका गांधी की एक झलक पाने के बेताब उत्साही भीड़ में शामिल लोग एक दूसरे को पीछे धकेल रहे थे. उनकी मिनीबस पर कुछ लोगों ने गुलाब की पंखुड़ियां बरसाईं.
सीलमपुर के निवासी जुबैर अहमद ने कहा, ‘‘सफ़ाई यहां प्रमुख मुद्दा है. मनोज तिवारी (भाजपा के मौजूदा सांसद जिन्हें यहां से दोबारा टिकट मिला है) को यहां कभी नहीं देखा गया. अरविंद केजरीवाल (मुख्यमंत्री) सरकार नहीं चला सकते.'' प्रियंका ने दक्षिण दिल्ली सीट से पार्टी उम्मीदवार विजेन्द्र सिंह के समर्थन में दूसरा रोड शो किया. घंटे भर तक चला रोड शो विराट सिनेमा से शुरू हुआ और टिगरी मोड़ पर समाप्त हुआ.
पीएम मोदी का एक और सनसनीखेज आरोप, राजीव गांधी ने INS विराट का उपयोग टैक्सी की तरह किया
इस दौरान भीड़ ने ‘‘बॉक्सर भाई जिंदाबाद, प्रियंका गांधी जिंदाबाद'' के नारे लगाए. दिल्ली की पूर्व निगम पार्षद ओमवती (54) ने कहा, ‘‘जब मैं उन्हें देखती हूं, तो इंदिरा गांधी की याद आती है. राजनीति में उनके आने से कांग्रेस में नई ऊर्जा आई है. हमारी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी.''
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं