NDTV Poll of Polls Result: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) का रण खत्म हो चुका है. आखिरी चरण की 59 सीटों पर हुए मतदान के साथ ही 542 सीटों की तकदीर EVM में कैद हो गई. बहुमत के लिए 272 सीटों की जरूरत होगी. नतीजे 23 मई को आएंगे. लेकिन उससे पहले पोल ऑफ पोल्स (Poll of Polls) के जरिये चुनाव परिणाम का अनुमान लगाया जाता है. NDTV के 'पोल ऑफ पोल्स' के अनुसार NDA 302, कांग्रेस 122+ और अन्य को 118+ सीटें मिलती दिख रही हैं. बता दें कि इस बार पीएम मोदी ने सिर्फ वाराणसी से चुनाव लड़ा है वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल की वायनाड और यूपी के अमेठी से चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां अपनी जीत का दावा कर रही हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हालांकि 300 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है और कहा है कि इस बार भी एनडीए की सरकार बनेगी, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आत्मविश्वास से लबरेज हैं. बता दें कि बीजेपी ने इस बार 420 सीटों पर चुनाव लड़ा है, जबकि बाकी सीटें उसने अपने सहयोगी पार्टियों के साथ बांटा है. इस बार 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न हुआ. बता दें कि पहले चरण में 11 अप्रैल को 69.43% वोटिंग हुई थी, वहीं, 18 अप्रैल को दूसरे चरण और 23 अप्रैल को हुए तीसरे चरण के चुनाव में लगभग 66 फीसदी मतदान हुआ था. 29 अप्रैल को चौथे फेज का वोटिंग 64 फीसदी रहा था, वहीं, 12 मई को हुए छठे चरण में 57.33 वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मालूम हो कि पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हुआ, वहीं, दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 13 राज्यों की 97 सीटों पर वोट डाले गए. तीसरे चरण में 23 अप्रैल को 14 राज्यों की 115 सीटों, चौथे चरण 29 अप्रैल को 9 राज्यों की 71 सीटों, पांचवें चरण में 6 मई को 7 राज्यों की 51 सीटों, छठे चरण में 12 मई को 7 राज्यों की 59 सीटों और सातवें व आखिरी चरण में 19 मई को 59 सीटों पर वोटिंग हुई.
NDTV Poll Of Polls Result 2019 Updates:
West Bengal: Andhra Pradesh CM & TDP leader N Chandrababu Naidu meets CM & TMC leader Mamata Banerjee in Kolkata. pic.twitter.com/7a1ndgwYwf
- ANI (@ANI) May 20, 2019
West Bengal: Andhra Pradesh CM & TDP leader N Chandrababu Naidu arrives in Kolkata to meet CM & TMC leader Mamata Banerjee. pic.twitter.com/6BflCZqZ94
- ANI (@ANI) May 20, 2019
Maharashtra CM Devendra Fadnavis has called a state core committee meeting later today, at his residence, to take a review of the elections. (file pic) pic.twitter.com/rrO2AqHDXt
- ANI (@ANI) May 20, 2019
Amar Patnaik, BJD: We would probably support some party or some kind of combination, whoever forms the govt at the Centre and agrees to settle some of the unsettled and long pending issues of Odisha. pic.twitter.com/YmqJaogvY4
- ANI (@ANI) May 20, 2019