विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2019

पीएम नरेंद्र मोदी की आज तमिलनाडु में दो चुनावी रैलियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह थेनी में और उसके बाद रामनाथपुरम में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे

पीएम नरेंद्र मोदी की आज तमिलनाडु में दो चुनावी रैलियां
पीएम मोदी शनिवार को तमिलनाडु में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
चेन्नई:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तमिलनाडु में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी.

बीजेपी के पदाधिकारी ने शुक्रवार को बताया, "मोदी सुबह में थेनी में और उसके बाद रामनाथपुरम में जनसभा को संबोधित करेंगे." थेनी की रैली में मोदी एआईएडीएम के नेतृत्ववाले गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे. गठबंधन के ये उम्मीदवार थेनी, दिंदीगुल, मदुरै और विरुधुनगर लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं.

रामनाथपुरम की रैली में मोदी शिवगंगा, तूतुकुडी, तेनकासी और रामनाथपुरम सीटों पर चुनाव लड़ रहे गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे. बीजेपी तमिलनाडु में एआईएडीएम के नेतृत्ववाले गठबंधन की घटक है.
(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: