विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2019

जब पीएम मोदी बोले- तो आयकर वालों को मोदी के घर पर भी रेड करनी चाहिए

मध्य प्रदेश में पिछले दिनों मुख्यमंत्री कमलनाथ से जुड़े लोगों के यहां आयकर विभाग के छापों में मिली रकम का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां कहा कि जो चोरी करता है, वहीं पकड़ा जाएगा.

जब पीएम मोदी बोले- तो आयकर वालों को मोदी के घर पर भी रेड करनी चाहिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो.
नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश में पिछले दिनों आयकर विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ से जुड़े लोगों के यहां आयकर विभाग के छापों में मिले रकम का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां कहा कि जो चोरी करता है, वहीं पकड़ा जाएगा, अगर मोदी गलती करता है तो आयकर को मोदी के घर पर भी रेड करनी चाहिए.मोदी ने यहां पुराना वार्ड में आयोजित एक सभा में राज्य में पोषण आहार में घोटाला करने का आरोप लगाया और कहा, "मध्य प्रदेश में आयकर में छापों में बोरों में नोट मिले हैं. यह रकम पोशण आहार में हुए घोटाले की है. इन छापों को लेकर कहा गया कि ये कांग्रेस नेताओं के यहां ही क्यों पड़े हैं. एक तो यह कि यह रेड मोदी करता नहीं है, यह डिपार्टमेंट-डिपार्टमेंट का काम है. लेकिन मुद्दा यह नहीं है कि रेड भाजपा के यहां हुई या कांग्रेस के यहां. मुद्दा यह है कि इतना सारा माल कहां से निकला और क्यों निकला."

यह भी पढ़ें- वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ प्रियंका गांधी क्यों नहीं उतरीं चुनावी मैदान में, कांग्रेस नेता ने किया खुलासा

मोदी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "कांग्रेस के लोग इन छापों में इतनी रकम मिलने की चर्चा नहीं करते, चर्चा करते हैं तो यही कि कांग्रेस वाले के यहां छापे क्यों पड़े. अब रेल में जो यात्री टिकट लेकर यात्रा करता है, उसे कोई पकड़ता है क्या? जो बिना टिकट जाएगा, वहीं तो पकड़ा जाएगा. जो चोरी नहीं करेगा तो उसे कौन पकड़ेगा."

मोदी ने कांग्रेस पर चोरी और सीनाजोरी का आरोप लगाते हुए कहा, "कांग्रेस के लोग अपने को मुख्यमंत्री का रिश्तेदार बताते हैं और कहते हैं कि हमें क्यों पकड़ा, याद रखना चाहिए देश का कानून हरेक के लिए समान होता है. अगर मोदी भी गलती करता है तो आयकर विभाग को उसके घर पर भी रेड करना चाहिए. सब के लिए कानून समान होना चाहिए."मोदी ने आगे कहा, "कांग्रेस सरकार गरीबों, किसानों के नाम पर योजनाएं बनती है और उसी में घोटाला कर देती है. दिल्ली से भोपाल तक कांग्रेस के लिए भ्रष्टाचार शिष्टाचार में बदल चुका है। देश का चौकीदार चैकन्ना है, इसलिए नामदार हो या उनके राजदार हों, कोई भी नहीं बच पाएगा." (इनपुट-IANS)

वीडियो- काशीवासियों के प्यार का आभार- पीएम मोदी 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com