विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने 26/11 मुंबई हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे के ख़िलाफ़ दिया अपना बयान वापस ले लिया है. उन्होंने इसके लिए माफ़ी भी मांगी है. बीजेपी ने भी उनके इस बयान से पल्ला झाड़ लिया था. वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत पर अफ़सरों को धमकाने का आरोप है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है जिसमें शेखावत अधिकारियों को कह रहे हैं कि बीजेपी जब सत्ता में लौटेगी तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें. फिलहाल अब तीसरे चरण के मतदान की तैयारी चल रही है और अब कुल पांच चरणों का मतदान बाकी है. 23 अप्रैल को 106 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. बीजेपी-एनडीए के लिए अच्छी बात यह है कि बिहार में उसके हिसाब से समीकरण बनते दिखाई दे रहे हैं तो दूसरी ओर एनडीटी पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक बीजेपी को पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 10-10 सीटें मिल सकती है. हालांकि सभी सीटों के हिसाब से देखें तो बीजेपी को करीब 55 सीटों का नुकसान होता दिखाई दे रहा है फिर भी बीजेपी को 228 सीटें मिल सकती हैं और केंद्र में उसकी सरकार बन सकती है. लेकिन यह सब कुछ बाकी चरणों के मतदान पर बहुत कुछ निर्भर करेगा.

Lok Sabha Election Live Updates 

कांग्रेस ने पंजाब की बची हुई 2 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए, फिरोजपुर से शेर सिंह घुबाया को बनाया उम्मीदवार. शेर सिंह घुबाया फिरोजपुर के मौजूदा सांसद हैं जो अकाली दल से कांग्रेस में हाल ही में शामिल हुए हैं. बठिंडा से अमरिंदर सिंह राजा को उम्मीदवार घोषित किया गया.
पीएम मोदी ने बरेली में कहा, 'अब ये मेरे पिछड़ेपन का सर्टिफिकेट भी बांटने लगे हैं, वो मेरे पिछड़े होने का मजाक उड़ा रहे हैं. हर चुनाव में इन लोगों को जब पराजय सामने दिखने लगती है तो ये खेल शुरू हो जाता है. मेरी जाति, इस पर आ जाते हैं.'

पीएम मोदी ने बरेली में कहा, 'दो चरण के बाद हमारे सारे विरोधी कारण ढूंढने में लगे हैं अभी से कि भाई पराजय के कारण तैयार करो, ये ऐसा मोदी रोलर आया है कि सब साफ हो रहा है.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एटा में कहा, 'एक दोस्‍ती यूपी विधानासभा चुनाव के समय भी हुई थी. चुनाव खत्‍म हुआ, दोस्‍ती भी खत्‍म हो गई, दुश्‍मनी में बदल गई. अब एक दोस्‍ती फिर हुई है, लेकिन इसके टूटने की तारीख भी तय है. आपको टूटने की तारीख बताउं? 23 मई को ये फर्जी दोस्‍ती फिर से टूट जाएगी.'

इस बार का चुनाव देश का दम दिखाने वालों, दमदार देश बनाने वालों और देश को बांटने वालों, कमजोर सरकार बनाने का सपना देखने वालों के बीच है : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी.
न्याय योजना भारत की अर्थव्यवस्था में 'पेट्रोल' का काम करेगी : राहुल गांधी ने बिलासपुर रैली में कहा
दिल्‍ली : केरल के कोल्‍लम से कांग्रेस के पूर्व सांसद एस कृष्‍ण कुमार बीजेपी में हुए शामिल.

पीएम मोदी से जुड़ी वेब सीरीज 'मोदी : जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन' पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक.

भोपाल : आदर्श आचार संहिता के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर को नोटिस भेजकर एक दिन के भीतर शहीद हेमंत करकरे को लेकर दिए गए उनके बयान पर स्‍पष्टीकरण देने को कहा.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना लोकसभा सीट से नामांकन किया
ओडिशा : बीजद विधायक वेद प्रकाश अग्रवाल का निधन
ओडिशा के पटकुरा निर्वाचन क्षेत्र से बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक वेद प्रकाश अग्रवाल का शनिवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 82 साल के थे.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कर्नाटक के शिमोगा में किया रोड शो
समाजवादी पार्टी ने इलाहाबाद से राजेंद्र सिंह पटेल और फूलपुर से पंधारी यादव को दिया टिकट
उन लोगों को लगता है कि सत्ता सिर्फ उन्हीं से है, लोगों से नहीं : प्रियंका गांधी
अमेठी में राहुल गांधी के नामांकन पत्रों की जांच पर रिटर्निंग ऑफिसर ने रोक लगाई
हमें आशा ही नहीं विश्वास है कि बीजेपी इस चुनाव में हार जाएगी : अहमद पटेल
टीएमसी हो, कांग्रेस हो या फिर लेफ्ट फ्रंट, इनको सिर्फ भेदभाव करना आता है. जबकि चौकीदार की सरकार सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर काम कर रही है. हमारी सरकार की योजनाओं से बड़ी संख्या में दलितों, पिछड़ें, शोषितों-वंचितों का लाभ हो रहा है : पीएम मोदी
आपके आशीर्वाद से आपका ये चौकीदार गरीब की पाई-पाई का हिसाब लेगा.  अब टीएमसी के जगाई-मथाई जितनी ताकत लगा लें, इंसाफ होने से नहीं रोक पाएंगे. चिटफंड घोटाले के एक-एक आरोपी को गरीब के आंसुओं का हिसाब देना ही पड़ेगा : पीएम मोदी
पहले गरीबों के पसीने की कमाई नारदा, सारदा और रोज़वैली ने लूट ली औऱ फिर दीदी ने घोटालेबाज़ों को ही सांसद और मंत्री बना दिया. इतना ही नहीं भ्रष्टाचारियों के लिए वो धरने तक पर बैठ गईं : पीएम मोदी
ममता दीदी ने जो पश्चिम बंगाल में किया है, उसके लिए उन्हें न इस धरती का महान इतिहास माफ याद करेगा औऱ न ही भविष्य आप लोगों ने ममता दीदी पर बहुत विश्वास किया था. लेकिन उन्होंने आपके मां-माटी-मानुष के नाम पर सिर्फ धोखा दिया : पीएम मोदी
बंगाल में पहले और दूसरे चरण में मतदान की जो रिपोर्ट आई हैं, उसने स्पीड ब्रेकर दीदी की नींद पर भी ब्रेक लगा दिया है, उनकी नींद उड़ी हुई है. इसी बौखलाहट में किस तरह के जघन्य अपराध हो रहे हैं, वो भी देश देख रहा है.  पुरुलिया में हमारे एक और कार्यकर्ता की हत्या की गई है : पीएम मोदी

मैं मीडिया में देख रहा था कि कैसे सामान्य लोगों ने, हमारी बहनों ने टीएमसी के गुंडों को सबक सिखाया उनकी लाख कोशिशों के बावजूद, धमकियों के बावजूद, भारी संख्या में किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी, हमारी बहनें और युवा साथी वोट देने निकल रहे हैं : पीएम मोदी
इस बार वाकई पश्चिम बंगाल के लोगों ने ठान लिया है. स्पीड ब्रेकर दीदी को अब 23 मई के बाद समझ आ जाएगा कि जनता के साथ गुंडागर्दी करने का, उनके पैसे लूटने का, उनका विकास रोकने का नतीजा क्या होता है: पीएम मोदी
पश्चिम बंगाल के बुनियादपुर में पीएम मोदी ने कहा
बीजेपी कार्यकर्ता को मार दिया गया, मैं विश्वास दिलाता हूं कि न्याय होगा. जो लोग जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

राहुल गांधी की आज की रैलियां
  • बिहार के सुपौल में सुबह 11.30 बजे 
  • छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तीन बजे 
  • छत्तीसगढ़ के भिलाई में शाम छह बजे.
घर की दीवार पर बगैर इजाजत लगाया पोस्टर, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस
प्रधानमंत्री मोदी आज पश्चिम बंगाल के बुनियादपुर में, बिहार के अररिया में, उत्तर प्रदेश के इटावा में और बरेली में रैलियां करेंगे. 
Lok Sabha Elections 2019 Live Updates : पीएम मोदी और राहुल गांधी की ताबड़तोड़ रैलियां

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com