प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'मैं भी चौकीदार' अभियान के तहत वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशेवर, कारोबारियों व चौकीदारों से सीधे बातचीत करेंगे. मुहिम के तहत देशभर में 500 अलग-अलग स्थानों पर लोगों से संवाद करेंगे. दिल्ली में यह कार्यक्रम तालकटोरा स्टेडियम में होगा, जबकि अन्य स्थानों पर पार्टी के कार्यालयों और दूसरे स्थानों से लोगों को जोड़ा जाएगा. इसमें प्रदेश सरकार के मंत्री, केंद्र व प्रदेश के पदाधिकारी प्रत्येक स्थानों में अपनी भागीदारी करेंगे. उत्तर प्रदेश के मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि इस अभियान के तहत अनेक जगहों पर वीडियो कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था की गई है. सभी जगहों पर पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, प्रदेश सरकार के मंत्री भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा में भाग लेंगे. उनके साथ प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम में आगरा लोकसभा सीट और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के चौकीदार व अन्य लोग भाग लेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय गौतमबुद्ध नगर में चौकीदार के रूप में शिरकत करेंगे. दीक्षित ने बताया कि प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर 'मैं भी चौकीदार' अभियान में सहभागिता करेंगे.
केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने नाम के साथ 'चौकीदार' क्यों जोड़ा, पढ़ें- उनका जवाब
गौरतलब है कि राफेल घोटाले का आरोप लगाकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 'चौकीदार चोर' कहकर पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं. इसी के जवाब में बीजेपी ने 'मैं भी चौकीदार' नाम से चुनावी अभियान शुरू किया है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 'चायवाला' नारे के बीजेपी ने खूब भुनाया था. ऐसा लग रहा है इस चुनाव में बीजेपी अब चौकीदार को मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है.
'मैं भी चौकीदार' वाले कप का विवाद, सोशल मीडिया पर खबर वायरल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं