विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2019

शरद पवार बोले- पीएम मोदी वैसे तो ठीक हैं लेकिन चुनाव के दौरान उन्मादी हो जाते हैं

शरद पवार ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत तौर पर किसी की आलोचना से बचने की सलाह देते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी प्रधानमंत्री ने संभाल रखी है.

शरद पवार बोले- पीएम मोदी वैसे तो ठीक हैं लेकिन चुनाव के दौरान उन्मादी हो जाते हैं
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार.
पुणे:

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) पर तंज कसते हुए कहा कि वैसे तो वह ठीक हैं, लेकिन चुनाव के दौरान उन्मादी हो जाते हैं. पवार ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत तौर पर किसी की आलोचना से बचने की सलाह देते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी प्रधानमंत्री ने संभाल रखी है. वह दौंड में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘मैं आपसे कहना चाहूंगा कि व्यक्तिगत तौर पर किसी की आलोचना नहीं करें. जब देश के प्रधानमंत्री ने यह जिम्मेदारी संभाल रखी है तो आपको इसमें क्यों पड़ना?'

इससे पहले शरद पवार ने अपने परिवार के सदस्यों के बीच विवाद के दावे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया था. पवार ने कहा कि ऐसे व्यक्ति की ओर से आक्षेप लगाये जा रहे हैं जिसे परिवार का अनुभव तक नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी ने एक अप्रैल को वर्धा की एक रैली में कहा था कि पवार का राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से नियंत्रण खिसकता जा रहा है और उनके परिवार में विवाद चल रहा है. पवार ने पलटवार करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अजीत पवार ने परिवार पर नियंत्रण कर लिया है और पवार परिवार अब एकजुट नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि हम भाई संस्कारी माहौल में पले बढ़े हैं और हमारी मां ने हमें मूल्य सिखाए.'

लोकसभा चुनाव 2019: शरद पवार का पीएम मोदी पर निशाना, बोले- मुझसे पंगा मत लो

साथ ही पवार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिए बगैर उन पर पलटवार करते हुए कहा था कि वह ‘हर ऐरे-गैरे' की आलोचनाओं की परवाह नहीं करते. पीएम मोदी ने कहा था कि राकांपा नेता ‘सो नहीं पा रहे हैं' क्योंकि उनकी नींद ‘दिल्ली के तिहाड़ में कैद है.' मोदी ने हालांकि यह नहीं बताया कि उनका बयान किसको लेकर है, लेकिन समझा जाता है कि उनका मतलब जेल में बंद कॉरपोरेट लॉबिइस्ट दीपक तलवार से था जिसे इस वर्ष की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था.

पीएम मोदी ने शरद पवार पर लगाया वंशवाद की राजनीति का आरोप, कहा- अपने भतीजे के हाथों 'हिट-विकेट' हो चुके हैं

अहमदनगर के शेवगांव में एक रैली को संबोधित करते हुए पवार ने कहा था कि मोदी पहले गांधी परिवार को ‘गालियां' देते थे और अब उन्हें देते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं हर ऐरे-गैरे की आलोचना पर ध्यान नहीं देता.' पार्टी उम्मीदवार संग्राम जगदीप के लिए प्रचार करते हुए पवार ने कहा, ‘मुझे मुफ्त में प्रचार मिल रहा है. क्या मैं कोई आम आदमी हूं. मैं शिवाजी महाराज की भूमि से आया हूं. इसलिए मैं ऐसे लुंग्यासुंग्या (ऐरे-गैरे) की आलोचनाओं पर ध्यान नहीं देता.'

(इनपुट- भाषा)

महाराष्ट्र के मंत्री ने NCP चीफ शरद पवार के गढ़ से BJP के चिह्न पर चुनाव लड़ने से किया इनकार

Video: मिशन महाराष्ट्र पर पीएम मोदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com