विज्ञापन
This Article is From May 06, 2019

राहुल का हमला: 'मुक्केबाज' मोदी ने 'कोच' आडवाणी पर ही मुक्के बरसा दिए, बेरोजगारी से मुकाबले में रहे नाकाम 

Election News: राहुल गांधी ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ऐसे 'मुक्केबाज' हैं जो बेरोजगारी से मुकाबले के लिए अखाड़े में उतरे थे, लेकिन उन्होंने अपने कोच और भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी (LK Advani) पर ही मुक्के बरसा दिए.

Election News: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा.

भिवानी (हरियाणा):

Election News: चुनावी सरगर्मियों (Lok Sabha Election 2019) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी लगातार जारी है. सत्ताधारी पार्टी विपक्ष पर तो विपक्षी पार्टी सत्ताधारी पर हमलावर है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ऐसे 'मुक्केबाज' हैं जो बेरोजगारी से मुकाबले के लिए अखाड़े में उतरे थे, लेकिन उन्होंने अपने कोच (प्रशिक्षक) और भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी (LK Advani) पर ही मुक्के बरसा दिए. राहुल ने भिवानी में एक चुनावी रैली में यह टिप्पणी की. बता दें कि भिवानी भारत की 'मुक्केबाजी की नर्सरी' के तौर पर जाना जाता है. इस जिले ने कई नामी मुक्केबाज दिए हैं, जिनमें विजेंदर सिंह भी शामिल हैं. विजेंदर दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अमेठी के अस्पताल में आयुष्‍मान कार्ड धारक का नहीं हुआ इलाज? पीएम मोदी और स्मृति का राहुल पर हमला

राहुल ने 'मुक्केबाज पीएम' पर आडवाणी को दरकिनार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता के 'चेहरे पर मुक्के' मारे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'अपने 56 इंच के सीने पर गुमान करने वाले मुक्केबाज नरेंद्र मोदी बेरोजगारी, किसानों के मुद्दे, भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों से मुकाबला करने के लिए अखाड़े में उतरे थे....पिछले पांच साल से इस मुक्केबाज ने भारत के गरीबों, कमजोर वर्गों, किसानों पर प्रहार किए हैं और अब लोग कह रहे हैं कि उन्हें यह मुक्केबाज नहीं चाहिए. वह (मोदी) समझ ही नहीं पाए कि वह किसके खिलाफ लड़ रहे हैं.'

यह भी पढ़ें: Election 2019: राहुल गांधी को क्यों नहीं घोषित किया जा रहा प्रधानमंत्री उम्मीदवार, कपिल सिब्बल ने बताई वजह...

राहुल ने कहा, 'वहां नरेंद्र मोदी के कोच आडवाणी जी और गडकरी जैसे टीम के अन्य सदस्य भी थे...मोदी अखाड़े में आए और उन्होंने सबसे पहला काम किया आडवाणी के चेहरे पर मुक्का मारने का.' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आडवाणी का अपमान किया.     राहुल ने कहा कि आडवाणी को मुक्का मारने के बाद इस मुक्केबाज ने नोटबंदी और 'गब्बर सिंह टैक्स' (जीएसटी) से छोटे दुकानदारों पर मुक्के बरसाए. उन्होंने कहा, 'पूरा देश जानता है कि इन फैसलों का उन पर कितना बुरा प्रभाव पड़ा.'

यह भी पढ़ें: बीजेपी को बहुमत मिलने को लेकर राम माधव ने कही यह बात और सीएम ममता ने पीएम मोदी को बताया 'एक्सपायरी PM'

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 'मुक्केबाज पीएम' यहीं नहीं रुके, उन्होंने उन किसानों पर भी प्रहार किया जो न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने और कर्जमाफी करने की मांग कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'इसके बाद लोग सोचने लगे कि यह मुक्केबाज कर क्या रहा है, क्योंकि उसे तो पता ही नहीं है कि उसका मुकाबला किसके खिलाफ है.' राहुल ने कहा, 'अब मात खा चुके मुक्केबाज अखाड़े के फर्श पर पड़े हुए हैं और हवा में मुक्के चला रहा हैं. देश के लोग मोदी को सत्ता से बाहर करने के लिए वोट कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ें: कुमार विश्वास ने ट्विटर पर डाली ऐसी फोटो, फैन्स बोले- हमारे इमोशंस से खेलते हो...

उन्होंने राफेल लड़ाकू विमान सौदे में हुई कथित अनियमितता के अपने आरोप को दोहराया और दावा किया कि मोदी ने एक उद्योगपति की कंपनी को 30,000 करोड़ रुपये दे दिए. राहुल ने कहा, 'किसानों की कर्ज माफी नहीं की गई, लेकिन भगोड़ों को पैसे दिए गए और वे देश से भाग गए.' कांग्रेस ने भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से अपनी पूर्व सांसद श्रुति चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. श्रुति हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत बंसी लाल की पोती और मौजूदा विधायक किरण चौधरी की बेटी हैं.

यह भी पढ़ें: फिलहाल, मायावती को साथ लाने का दांव पीएम मोदी के लिए पड़ा उल्टा

भाजपा ने इस सीट से मौजूदा सांसद धरमवीर को ही दोबारा अपना उम्मीदवार बनाया है. हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर 12 मई को मतदान होगा. राज्य की ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस सत्ताधारी भाजपा से सीधे मुकाबले में दिख रही है. इस बीच, राहुल ने कांग्रेस की न्यूनतम आय (न्याय) योजना के बारे में भी लोगों को बताया. इस योजना के तहत पार्टी ने वादा किया है कि उसकी सरकार बनने पर 25 करोड़ ऐसे गरीबों को प्रति माह 6,000 रुपए दिए जाएंगे जो महीने में 12,000 रुपये से कम कमाते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 'न्याय' योजना लागू होने पर नौकरियां पैदा होंगी और अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी.

VIDEO: पीएम मोदी के बयान पर राहुल और प्रियंका का पलटवार

(इनपुट: भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com